न्यूज़बड़ी खबर

केन्द्रीय विद्यालय को 12वीं के छात्र को दी तालिवानी सजा, वीडियो वायरल होते ही चार आरोपी गिरफ्तार

गोण्डा(GONDA)। यहां केंद्रीय विद्यालय(CENTRAL SCHOOL) मनकापुर के 12वीं कक्षा (12TH ) के एक छात्र को चार युवकों ने मिलकर तालिबानी सजा देते हुए जमकर पीटा। इसी बीच किसी ने छात्र की पिटाई करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में छात्र को चार युवक बेरहमी से बेल्ट से पीट रहे हैं। इस वीडियो वायरल होने के बाद छात्र के पिता ने कोतवाली मनकापुर(MANAKPUR) में बुधवार शाम चार युवकों के खिलाफ मारपीट, धमकी व अपहानि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

मूल रुप से बलरामपुर के रहने वाले व मौजूदा समय में कुड़ासन बाजार मनकापुर में रहते हैं। वे यहां एक चीनी मिल में नौकरी करते हैं। उनका बेटा निशांत पांडेय केंद्रीय विद्यालय मनकापुर में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद एक अगस्त को क्षेत्र के चार युवकों ने निशांत को झाड़ी में ले जाकर बेल्ट से बेरहमी से पीटा।

यह भी पढेंःशाहनवाज हुसैन (SHAHNAWAJ HUSAIN) के खिलाफ होगा रेप(RAPE) का मामला दर्ज, HC ने पुलिस रिपोर्ट नकारी

इसका वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल (VIRAL) होनेे लगा। वीडियो में छात्र बिना शर्ट के दिख रहा है और युवकों से पिटाई न करने की दुहाई लगा रहा है। मगर बेरहम युवक उसे लगातार बेल्ट से पीटते दिखाई पड़ रहे हैं। यही नहीं युवकों ने छात्र की जबरन पैंट तक उतरवा दी और फिर पिटाई की।

वीडियो वायरल होने के बाद छात्र निशांत के पिता जीवनलाल पांडेय ने कोतवाली मनकापुर में अखंड, उत्कर्ष, आदेश व अंकित के खिलाफ मारपीट, धमकी व अपहानि की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button