Sliderन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Kerala Landslides: वायनाड में हुआ भारी भूस्खलन,  PM मोदी ने रखी बचाव कार्यों पर नजर

Kerala Landslides: Heavy landslide in Wayanad, PM Modi kept an eye on rescue operations

Kerala Landslides: केरल के वायनाड जिले में बारिश की वजह से भयानक भूस्खलन हुआ है जिस वजह से भारी तबाही मची है। वायनाड जिले के मेप्पाडी के पास पहाड़ी इलाकों में मंगलवार के दिन तड़के से भूस्खलन हुआ हैं। भूस्खलन की वजह से मुंदकई और चूरलमाला शहर में कई घर, गाड़ी और दुकानें पानी में डूब गए है साथ ही इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं कई लोग भूस्खलन में फंसे हुए हैं जिनको बचाने की कोशिश की जा रही है।

 केरल राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि चूरलमाला, मेप्पाडी जैसी प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है और वहां पर कई दलों को भेजा गया है। आगे कहा कि भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव कार्य में काफी दिक्कत हो रही हैं।

वहीं आपदा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाते साझा किया है साथ ही राहुल गांधी समेत कई नेता ने दुख भी जताया है। इस पूरे मामले में पीएम मोदी ने बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा कि भूस्खलन में मारे गए हर एक व्यक्ति के घरवालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की राशि दी जाएगी इसके साथ ही घायल लोगों को 50 हजार रुपये देने की बात कही है।

इस मामले में केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि  भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है और आगे और बड़ सकती है। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा की ‘केरल के वायनाड जिले के कुछ हिस्सों में भूस्खलन हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने घरवाले को खोया है और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं उनके लिए मैं प्रार्थना करता हूं।

 बता दें कि उस इलाके में प्रभावित लोगों के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में केरल के सीएम पिनराई विजयन से कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से हर प्रकार की मदद मिल रही है और आश्वासन भी दिया है।’पीएम मोदी ने केरल के सीएम से बात की है और केंद्र की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

 प्रधानमंत्री ने इस घटना के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी बात की और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राहत काम करने के लिए जो भी कुछ वह कर सकते हैं, वह करें। इसी के साथ पीएम ने वायनाड में हुए भूस्खलन के बारे में मंत्री जॉर्ज कुरियन से भी बातचीत की है साथ ही केंद्रीय मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया है साथ ही हुए केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन को घटनास्थल पर जाने की बात भी कही है।

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी मौके पर जाने की बात कही है। इस घटना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी बयान हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि ‘केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान गई है जिसे सुनकर बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं  परिवारों के लोगों के साथ हैं। साथ ही कहा की सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इस घटना का बाद वायनाड से पूर्व सांसद राहुल गांधी ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं वायनाड के पास हुए भारी भूस्खलन से बहुत व्यथित हो गया हुं। मैंने केरल के मुख्यमंत्री और वायनाड जिला कलेक्टर से बातचीत की है।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button