KKR vs RCB IPL Match Result: चैंपियन को घरेलू मैदान के अंदर हराया, बैंगलोर ने 3 साल बाद की जीत दर्ज
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह हराया। कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे बैंगलोर ने महज 16.2 ओवर में हासिल कर लिया।
KKR vs RCB IPL Match Result: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने आईपीएल 2025 में जीत के साथ आगाज किया है। आरसीबी ने पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को उसके घरेलू मैदान में हरा दिया। 22 मार्च को ईडन गार्डन्स मैदान पर हुए ओपनर मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 175 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने इस लक्ष्य को सिर्फ 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। बैंगलोर को कोलकाता के खिलाफ 3 साल बाद जीत मिली है। इससे पहले आरसीबी ने 2022 सीजन में केकेआर को हराया था। इस दमदार जीत के साथ ही आरसीबी ने पॉइंट टेबल में भी अपना खाता खोल लिया है।
पढ़े : इन 5 टीमों ने बदले अपने कप्तान, किसके हाथ किस टीम की कमान; देखिए तस्वीरें
बेंगलुरु की दमदार जीत के हीरो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस दमदार जीत में फिल साल्ट, विराट कोहली और नए कप्तान राजता पाटीदार ने अहम भूमिका निभाई। तीनों ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच को एकतरफा बना दिया। 175 रनों का पीछा करते हुए साल्ट और कोहली ने पहले 6 ओवर में 80 रन बनाए। दोनों ने महज 8.3 ओवर में 95 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हालांकि इसके बाद बैंगलोर ने अगले 23 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। साल्ट 180 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 56 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वहीं देवदत्त पडिक्कल भी 10 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन दोनों के आउट होने का बैंगलोर पर ज्यादा असर नहीं हुआ। बची हुई कसर कप्तान पाटीदार और विराट कोहली ने पूरी कर दी। कोहली ने 163 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 36 गेंदों पर 59 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं रजत पाटीदार ने 212 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 16 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए। इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने 5 गेंदों पर 15 रनों का योगदान दिया। इस तरह आरसीबी ने 175 रनों का लक्ष्य सिर्फ 22 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
पंड्या ने आरसीबी की कराई वापसी
भले ही आरसीबी के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और मैच को एकतरफा बना दिया, लेकिन क्रुणाल पंड्या ने पहली पारी में टीम की वापसी कराई। कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खुद माना कि पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी थी और 220 रन के स्कोर तक पहुंचना जरूरी था। लेकिन पंड्या की घातक गेंदबाजी के कारण कोलकाता सिर्फ 174 रन ही बना सकी। दरअसल, केकेआर ने पहले 10 ओवर में 107 रन बनाए थे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
लेकिन इसके बाद रसिख सलाम दार ने नरेन को आउट किया। फिर क्रुणाल पंड्या ने कप्तान रहाणे को आउट किया और विकेटों की झड़ी लग गई। पंड्या ने 4 ओवर में 29 रन देकर रहाणे, रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर के 3 अहम विकेट लिए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा जोश हेजलवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV