महाराष्ट्र

Kolhapur Vivad: कोल्हापुर में दरगाह पर कलह, किसकी होगी फतह?

Kolhapur Vivad: हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद होना आम बात है। मंदिर और मस्जिद का विवाद हर रोज, हर पल सामने आते हैं इसी कड़ी में एक बार फिर धर्म के नाम पर दो पक्ष आमने-सामने आ गए, एक बार फिर जगह पर हक को लेकर बवाल हो गया।
महाराष्ट्र का कोल्हापुर में दरगाह पर कलह इस कदर बढ़ गई कि देखते ही देखते पूरा इलाका जंग के मैदान में तब्दील हो गया। हालात ये हो गए कि वहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामले को शांत कराने पहुंची पुलिस को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


हिन्दू संगठनों का आरोप है कि विशालगढ़ किले में मौजूद मस्जिद और दरगाह के आस-पास मुस्लिम समुदाय के लोग तेज़ी से अवैध अतिक्रमण बढ़ाते जा रहे हैं। जो दरगाह कुछ साल पहले वहां छोटे से हिस्से में थी उसका दायरा अब तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने और अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने विशालगढ़ किले में जुलूस निकाला और जमकर नारेबाज़ी की।
इस दौरान हिन्दू संगठन के लोगों ने वहां ढोल-नगाड़े भी बजाए और फिर उसकी धुन पर नाचते दिखाई दिए।विशालगढ़ किले में दरगाह को लेकर हिन्दू संगठनों का आरोप है कि विशालगढ़ किले में मुस्लिम समुदाय की तरफ से अवैध अतिक्रमण किया गया। पहले किले के अंदर दरगाह बनाई गई और अब अतिक्रमण कर रहे हैं। जिससे किले में मौजूद हिंदू मंदिरों का अपमान हो रहा है
हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि किले पर अतिक्रमण की साजिश हो रही है। तोड़फोड हुई कुछ दुकानों को तोड़ा गया, गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। बताया जा रहा है कि इस दौरान वहां मुस्लिम पक्ष के लोग भी आ गए और उन्होंने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में पहले जमकर बहस हुई और फिर वहां मौजूद दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई।

इस दौरान वहां एक मकान के बाहर राशन बिखरा दिखाई दिया, वहीं गाड़ियों को भी तोड़ा गया। घटना से नाराज़ लोगों ने अपने घर के अंदर की भी तस्वीरें दिखाईं जहां अदंर सामान बिखरा दिखा। पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया की तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने उनके सोने के जेवर भी लूट लिए। सिर्फ तोड़फोड़ ही नहीं वहां कुछ मकानों में आग भी लगा दी गई, जिससे निकलते धुएं के गुबार को काफी दूर से देखा जा सकता था। दरअसल आपको बता दें कि पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया है…जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button