ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमनोरंजन

Latest Entairtainment News: मुकेश खन्ना है कौन? रामायण का रखवाला वही है क्या”….मुकेश खन्ना पर क्यों भड़के शत्रुघ्न सिन्हा

शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना के लगातार विवादित बयानबाजी से लोगो का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। और उसके लिए पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने तो पलटवार किया ही है।

Latest Entairtainment News: मुकेश खन्ना पर शत्रुघ्न सिन्हा ने पलटवार किया है। उन्होंने खन्ना के ‘रामायण विशेषज्ञ’ होने पर सवालिया निशान लगाया और सोनाक्षी के आत्मनिर्भर स्टारडम पर गर्व जताया। इसके पहले सोनाक्षी सिन्हा ने जवाब दिया था।

शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना के लगातार विवादित बयानबाजी से लोगो का ध्यान खींच रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर सवाल उठाए थे। और उसके लिए पिता शत्रुघ्न सिन्हा को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने तो पलटवार किया ही है। उनके पापा ने भी करारा जवाब दिया है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, हिंदी न्यूज़, Today Hindi News, Breaking

मुकेश खन्ना (mukesh khanna) की टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए , “शॉटगन” शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) ने सवाल किया, “इस व्यक्ति को रामायण से जुड़ी हर चीज का विशेषज्ञ होने का क्या अधिकार है?”‘ अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि किसी को सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का ‘रामायण’ पर एक सवाल का जवाब न देने से परेशानी है। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले, इस व्यक्ति को रामायण (Ramayana) से जुड़ी सभी चीजों का विशेषज्ञ होने का क्या अधिकार है? और किसने उसे हिंदू धर्म का रखवाला बनाया है?’

पढ़े : All Latest Entairtainment News News watch india

शत्रुघ्न सिन्हा का मुकेश खन्ना को जवाब


शत्रुघ्न सिन्हा (shatrughan sinha) ने यह भी कहा कि उन्हें अपने तीनों बच्चों पर बहुत गर्व है। सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का बचाव करते हुए वह बोले कि सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) अपने दम पर स्टार बनीं और उन्हें कभी भी उनका करियर शुरू नहीं करना पड़ा। ‘वह एक ऐसी बेटी है जिस पर कोई भी पिता गर्व करेगा।’ उन्होंने कहा कि रामायण से जुड़े सवाल का जवाब न दे पाने का ये मतलब नहीं कि वह एक अच्छी हिंदु नहीं है। इसके अलावा, उसे किसी से भी अप्रूव का सर्टिफिकेट (certificate) नहीं चाहिए।

मुकेश खन्ना ने कही ये बात

मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी की आलोचना का जवाब दिया। एक इंटरव्यू में, उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि अभिनेत्री ने जवाब देने में इतना समय लिया। वह आज की पीढ़ी में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने पांच साल पहले की घटना का ज़िक्र किया। उनका इरादा अभिनेत्री या उनके पिता का अपमान करना नहीं था। उनका और सिन्हा परिवार का रिश्ता बहुत अच्छा है।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button