Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशनजरियाराज्य-शहर

Latest News Bijnor UP: इंग्लैंड से आई महिलाओं ने की बिजनौर पुलिस की कार्यशैली की तारीफ

Latest News Bijnor UP: इंग्लैंड से आई महिलाओं को पसंद आई बिजनौर पुलिस की कार्यशैली।इंग्लैंड से आई महिलाएं ढाबे पर चाय पीने के दौरान गलती से अपना बैग दूसरी बस में रख कर आ गई।और चाय पीने लगी तभी उक्त बस ढाबे से चली गई।महिलाओं ने अपना बैग बस में तलाश किया लेकिन बैग नहीं मिलने पर उनके हाथ पांव फूल गए।क्योंकि बैग में रखें कैश और कीमती कागजात दो आईफोन सहित बैग नहीं मिला,तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

इंग्लैंड से आई महिलाओं की समस्या सुनते ही थानेदार अपने पुलिस कर्मियों को लेकर दौड़ पड़े,और दौड़ते दौड़ते उन्होंने उस बस को जा पकड़ा जिसमें महिलाओं का बैग रखा हुआ था।और उनका बैग वापस लाकर दिया,यह सब देखकर इंग्लैंड से आई महिलाओ ने कोतवाली देहात थाना प्रभारी और उनकी पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की।

बिजनौर के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में इंग्लैंड से आई महिलाओं का कीमती बैग गलती से दूसरी बस में चला गया था।उस बैग को कुछ ही घंटे बाद थाना प्रभारी ने बरामद कर महिलाओं की सुपुर्दगी में दिया।

आज आप को एक खास खबर से रूबरू कराने जा रहे हैं।इंग्लैंड से तीन महिलाएं पंजाब निवासी अपनी बहन के साथ भारत भ्रमण पर निकली हुई है,21 मई की शाम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सैनी ढाबे पर तीन महिलाएं चाय पी रही थी।उसी ढाबे पर एक बस पहले से खड़ी हुई थी।इंग्लैंड से आई महिलाओं ने गलती से व अपना बैग दूसरी बस में रख दिया था।उक्त बस वाहा से चली गई,बैग मे 2 आईफोन,10 हजार पाउंड,एक लाख,रुपये भारतीय तथा कुछ जरूरी कागजात थे।

बैग दूसरी बस में चले जाने को लेकर इंग्लैंड से आई महिलाओं तुरंत थाना कोतवाली देहात पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ हरकत में आए,और उक्त बैग को वापसी लाने के लिये, तलाश शुरू कर दी जैसे-जैसे वह आगे बढ़ते गए वैसे ही उनको फोन नंबर मिलते गए,और कुछ ही घंटे के बाद उन्होंने उस बस ड्राइवर का फोन नंबर भी कहीं से हासिल कर लिया।उन्होंने उस बस की लोकेशन पता करने के बाद उस ड्राइवर को बैग की जानकारी दी,बस के ड्राइवर ने थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ को बताया कि इस समय वह मुरादाबाद के पास छज्जेलेट पहुंच गया है।

उन्होंने अपनी पुलिस टीम के साथ अपनी जीप भी मुरादाबाद रोड पर दौड़वादी,और कुछ ही घंटे के बाद उस बस से इंग्लैंड से आई महिलाओं का बैग सुरक्षित वापस लेकर पहुंच गए।बैग के वापस मिलते ही विदेशी महिलाओं के चेहरे खिल उठे।और उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र वशिष्ठ की कार्यशैली को देखते हुए उनकी और उनकी पुलिस टीम की प्रशंसा की है।

सूचना मिलते ही,थाना प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने ढाबे पर लगे सीसीटीवी फुटेज व पुरैनी टोल प्लाजा पर लगे कैमरे चेक किये,बस ड्राइवर का फोन नंबर लेकर बस ड्राइवर से बातचीत करने के बाद लोकशन ट्रेस की उसके बाद पता चला कि मुरादाबाद के छजलेट तक बस पहुंच चुकी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र विशिष्ट की भाग दौड़ और मेहनत के चलते अपनी पुलिस टीम के साथ छजलेट पहुंच कर इंग्लैंड से आई महिलाओं का बैग पूरे समान के साथ बस के अंदर से बरामद किया।उस बैग को महिलाओं के हवाले कर दिया।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button