UP Bijnor News: किसान व गुलदार के बीच संघर्ष में गुलदार की मौत
UP Bijnor News: खेत पर काम कर रहे एक किसान पर गुलदार ने हमला कर दिया।गुलदार के हमले से किसान ने भी गुलदार से बचने के लिए संघर्ष किया। इसी दौरान गुलदार और किसन के बीच हो रहे संघर्ष में गुलदार की मौत हो गई।जबकि किसान की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसको परिजनों ने उपचार के लिये भर्ती कराया है।
अफजलगढ़ क्षेत्र के ग्राम भिक्कावाला के जंगल में गुलदार ने खेत पर काम कर रहे पूर्व सैनिक किसान पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।किसान व गुलदार के बीच जमकर संघर्ष में गुलदार की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल किसान को परिजनों ने उत्तराखंड के काशीपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बुधवार की शाम को किसान टेकवीर सिंह 60 वार्षिय के खेतों मे धान की फसल की कटाई चल रही थी,कि अचानक खेत के पास एक नाले में उगी झाड़ियों से निकले गुलदार ने अचानक किसान टेकवीर सिंह पर हमला कर दिया। हुए हमला से किसान नीचे जमीन पर गिर गया। गुलदार का सामना करने लगा,के शोर मचाने पर आसपास खेतों में काम कर रहे है।किसानों ने लाठी डंडों से बामुश्किल गुलदार के चुंगल से किसान को छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन गुलदार ने किसान को घसीटना शुरू कर दिया जिसपर किसान लगातार गुलदार से संघर्ष करता रहा, किसानों ने गुलदार से बामुश्किल किसान को बचा लिया। किसान ओर गुलदार के बीच हुए संघर्ष में गुलदार की मौके पर मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल किसान को उसके परिजनों द्वारा काशीपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।किसान की हालत भी नाज़ुक बताई जारही है।