Live UpdateSliderSocial Mediaउत्तर प्रदेशधर्म-कर्मबड़ी खबरराज्य-शहर

Maha Kumbh2025 Update : महाकुंभ के छावनी क्षेत्र में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी का भव्य प्रवेश देखें फोटो।

सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सबसे धनवान कहे जाने वाले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अलोपी बाग के निकट स्थित महानिर्वाणी अखाड़े की स्थानीय छावनी से अखाड़े का भव्य जुलूस उठा। सबसे पहले महामंडलेश्वर पद का सृजन करने वाले इस अखाड़े में इस समय 67 महामंडलेश्वर हैं। अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में भी इसकी झलक देखने को मिली।

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ क्षेत्र में सनातन धर्म के ध्वज वाहक अखाड़ों के प्रवेश का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने राजसी वैभव के साथ छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर संतों का भव्य स्वागत किया गया। कुंभ मेला प्रशासन की तरफ से भी अखाड़े के महात्माओं का स्वागत किया गया। सनातन धर्म के 13 अखाड़ों में सबसे धनवान कहे जाने वाले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी ने छावनी क्षेत्र में प्रवेश किया। अलोपी बाग के निकट स्थित महानिर्वाणी अखाड़े की स्थानीय छावनी से अखाड़े का भव्य जुलूस उठा। सबसे पहले महामंडलेश्वर पद का सृजन करने वाले इस अखाड़े में इस समय 67 महामंडलेश्वर हैं। अखाड़े की छावनी प्रवेश यात्रा में भी इसकी झलक देखने को मिली।

देखें फोटो

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद जी की अगुवाई में यह छावनी प्रवेश यात्रा शुरू हुई, जिसमें आगे-आगे अखाड़े के इष्ट भगवान कपिल जी का रथ चल रहा था, जिसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर का भव्य रथ श्रद्धालुओं को दर्शन दे रहा था। नारी शक्ति को महा निर्वाणी अखाड़ा ने हमेशा विशिष्ट स्थान दिया है। अखाड़ों में मातृ शक्ति को स्थान भी सबसे पहले महा निर्वाणी अखाड़ा ने दिया। अखाड़ा के सचिव महंत जमुना पुरी बताते है कि साध्वी गीता भारती को अखाड़ों की पहली महामंडलेश्वर होने का स्थान प्राप्त है, जो उन्हें 1962 में प्रदान किया गया था।

Political News: Find Today’s Latest News on Politics Passed away, Political Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

निर्वाणी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी हरि हरानंद जी की शिष्या संतोष पुरी तीन साल की उम्र में अखाड़े में शामिल हुई और उन्हें ही यह उपलब्धि हासिल है। 10 साल की उम्र में वह गीता का प्रवचन करती थी, जिसके कारण राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें गीता भारती का नाम दिया और संतोष पुरी अब संतोष पुरी से गीता भारती बन गईं। छावनी प्रवेश यात्रा में भी इसकी झलक देखने को मिली, जिसमें चार महिला मंडलेश्वर भी शामिल हुईं। यात्रा में वीरांगना वाहिनी सोजत की झांकी में भी इसकी झलक देखने को मिली। छावनी यात्रा में पर्यावरण संरक्षण के कई प्रतीक भी साथ चल रहे थे। पांच किमी लंबा सफर तय करके शाम को अखाड़े ने छावनी में प्रवेश किया

संगम तट पर महाकुंभ की पौराणिक रहस्यगाथा. धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिक पुराण

महाकुंभ का आयोजन वैदिक काल से लेकर अब तक एक दिव्य मानव मेला बन चुका है. इसके द्वारा चारों युगों का पुण्य प्राप्त होता है, जो आत्मा को शुद्ध करता है. 2025 के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम अनुभव होगा, जो उन्हें चारों युगों का पुण्य प्रदान करेगा.

 आदि शंकराचार्य ने बनाई नागाओं की फौज: धर्म की रक्षा का संकल्प

आदि शंकराचार्य ने भारतीय सनातन धर्म की रक्षा के लिए नागा साधुओं की फौज बनाई. इन साधुओं को ‘दार्शनिक सैनिक’ कहा गया, जो न केवल शास्त्रों के ज्ञाता थे, बल्कि धर्म की रक्षा के लिए हर प्रकार का बलिदान देने के लिए तैयार रहते थे. उनका संकल्प था कि वे धर्म को हर खतरे से बचाएंगे. अटल अखाड़े के नागा साधु अपने रक्त से विरक्त होकर सन्यास के बाद महा बलिदानी बने. ये अखाड़े आज भी अपनी युद्धकला और आस्था के प्रतीक हैं, जो धर्म की रक्षा में अनवरत संलग्न हैं

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का महाकुंभ आयोजन पर संबोधन

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, और इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ की जा रही हैं. मंत्री ने बताया कि इस आयोजन में सुरक्षा, ठहरने, खानपान और आवागमन की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही अत्याधुनिक तकनीक, जैसे AI और मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था, का उपयोग किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुखद और सुरक्षित अनुभव मिल सके.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button