Mahakumbh 2025: अंबानी परिवार का अमृत स्नान, इस अंदाज में पहुँचे प्रयागराज
मंगलवार की शाम मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागरज पहुंचे। मुकेश अंबानी के साथ उनकी मां कोकिलाबेन पत्नी नीता अंबानी और बड़ा बेटा आकाश बहू श्लाेका और छोटा बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका भी मौजूद थे। मुकेश अंबानी ने अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटे और बहू के संग त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
Mahakumbh 2025: मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी 90 साल की उम्र में भी स्टाइल से कोई समझौता नहीं कर रहीं है। जिसका उदाहरण महाकुंभ में देखने को मिला है, जहां उन्होंने शर्ट में स्टाइल मारते हुए अपने बेटे की बहूओं को भी पीछे छोड़ दिया। सभी की नजरें, कोकिलाबेन पर ही टिकी रह गईं।
पढ़ें : योगी सरकार का बड़ा ऐलान…महिलाओं के पास है अगर 1 करोड़ की संपत्ति, मिलेंगा यें लाभ..
अंबानी (ambani) खानदान में एक भी लेडी ऐसी नहीं है, जो अपने स्टाइल (style) के लिए ना जानी जाती हो। 90 की उम्र में भी रिलायंस की मालकिन और मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन अंबानी अपनी अलग ही ठाठ दिखाती हैं । इतना ही नहीं उनका स्टाइलिश अंदाज नीता अंबानी और उनकी बहुओं से भी लाइमलाइट चुरा लेता है। जब अंबानी खानदान महाकुंभ मेला पहुंचा तो वहां भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
दरअसल, मुकेश अंबानी अपने दोनों बेटों आकाश और अनंत अंबानी के अलावा अपनी बहुओं श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट के साथ गंगा में डुबकी लगाने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी और सास पूर्णिमा दलाल भी साथ में थी। लेकिन गौर करने वाली बात है कि दोनों बहुओं के स्टाइल पर कोकिलाबेन का अंदाज भारी पड़ गया। शर्ट पहनकर बहुत ही स्टाइलिश दिख रहीं थी।
दादी सास vs बेटे की बहू
कोकिलाबेन (Kokilaben) का स्टाइल सबसे अलग हटकर होता है। रिलायंस (Reliance) की मालिकन कभी साड़ी में छाती है तो कभी वेस्टर्न लुक (Western Look) में लाइमलाइट बटोरती हैं। महाकुंभ में उन्होंने रेड कलर का को-ऑर्ड सेट पहना था। इसलिए सूट पहनी दोनों बहुओं से अलग हटकर दिख रही थी। जहां श्लोका मेहता ऑफ वाइट और पर्पल अटायर में थीं, तो राधिका मर्चेंट ब्लू और ग्रीन सूट में खूबसूरत लग रही थीं।
पढ़ें : टीम इंडिया को बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर
कैसा है कोकिलाबेन का को-ऑर्ड सेट
कोकिलाबेन अंबानी के को-ऑर्ड सेट में लाल शर्ट पर दो अलग-अलग पैटर्न छपे हैं, जो इसे अनोखा बनाता है। कॉलर वाली शर्ट के एक हिस्से पर सफ़ेद डॉट्स उभरे हुए हैं और काफ़ी दूर-दूर हैं, जबकि दूसरे हिस्से पर वे काफ़ी फीके हैं और एक-दूसरे के बहुत नज़दीक हैं। जिसकी वजह से शर्ट का डिजाइन ध्यान खींच रहा है। उन्होंने स्टेड इयररिंग्स और सिल्वर पेंटेंड वाले नेकपीस से लुक को कंप्लीट किया है। आंखों पर काला चश्मा लगाकर अंबानी वाले ठाठ दिखा रही हैं।
मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट
अनंत अंबानी की पत्नी और मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट दो बार महाकुंभ में दिखीं। उन्हें स्नान करते हुए गोल्डन कढ़ाई वाला ग्रे कुर्ता पहने देखा गया। तो गंगा में स्नान के बाद उन्होंने रॉयल ब्लू और मेहंदी कलर का कुर्ता सेट पहना था। जिसकी फ्लेयर पैटर्न वाली कुर्ती पर सिल्वर कढ़ाई है तो सलवार धोती पैटर्न में डिजाइन है। इसके साथ लाइटवेट दुपट्टा स्टाइल किया है। स्टड इयररिग्स और मंगलसूत्र पहनकर लुक को कंप्लीट किया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बड़ी बहू श्लोका मेहता ने दिखाई सादगी
महाकुंभ में नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता की सादगी दिखाने के लिए ऑफ वाइट और पर्पल कलर का सूट पहना था। फुल स्वील्स और एंगल लेंथ वाले कुर्ती में राउंड नेकलाइन है, आगे की ओर लेयर्स पैटर्न में थ्रेड वर्क किया गया है। कलरफुल धागे और हेमलाइन पर पर्पल और ग्रीन कलर हाईलाइट हो रहा है। प्लाजो और लाइटवेट दुपट्टा लुक को कंफर्टेबल बना रहा है। हसीना ने स्टेटमेंट इरयरिंग्स, सिल्वर बैंगल और एक्सपेंसिव वॉच से खुद को राउंड ऑफ किया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV