Mahakumbh 2025: एक माह में 5वीं प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, जानें वजह!
महाकुंम्भ के कार्यों को समय से पूरा करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं वो मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की लगातार प्रगति देखने आते रहे हैं. उन्होंने विभागों के सभी कामों को 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया था. हालांकि डेडलाइन बीतने के बाद भी मेला क्षेत्र में किसी विभाग का काम पूरा नहीं हुआ है. जिससे लगता है कि CM योगी आज अफसरों को सभी काम पूरा करने की अंतिम तारीख देंगे.
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंम्भ मेले की शुरुआत होने में अब दो हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है. 4 डेडलाइन देने के बाद भी mahakumbh 2025 का किसी विभाग का काम पूरा नहीं हो सका है. यही कारण है कि सीएम योगी दिसम्बर माह में पांचवी बार प्रयागराज के दौरे पर आए हैं. आज दिन में करीब 12 बजे नैनी में हेलीकॉप्टर से पहुचें.
बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार यानि आज 31 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे हैं वह महाकुंभ के कार्यों का जायजा ले रहे हैं, । उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Cabinet Minister Swatantra Dev Singh), नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) सहित तमाम विधायक मौजूद हैं।
पढ़े : 7 लेयर सुरक्षा के घेरे मे आयोजित होगा महाकुंभ…योगी का र्ऑडर चौंका देगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर डीपीएस मैदान में उतरा। नगर निगम द्वारा निर्मित बायो सीएनजी प्लांट पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी ने बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद संगम पहुंचे।
आपको बता दें दिसम्बर महीने में इससे पहले क्रमशः 7,12,13 औऱ 23 को सीएम योगी प्रयागराज महाकुंभ में पधार चुके हैं और मेले से जुड़ी तैयारियों को नजदीकी से देखा. इसके अलावा, मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए नवंबर के अंत में सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण भी किया था।
Mahakumbh के कार्यो को लेकर गंभीर हैं CM Yogi
महाकुंम्भ के कार्यों को समय से पूरा करवाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं वो मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की लगातार प्रगति देखने आते रहे हैं. उन्होंने विभागों के सभी कामों को 30 दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया था. हालांकि डेडलाइन बीतने के बाद भी मेला क्षेत्र में किसी विभाग का काम पूरा नहीं हुआ है. जिससे लगता है कि CM योगी आज अफसरों को सभी काम पूरा करने की अंतिम तारीख देंगे. जिससे 13 जनवरी को शुरू होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के पहले स्नान पर्व से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाएं.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीएम करेंगे निर्णायक समीक्षा बैठक :
यमुना किनारे नैनी में बने बायो-CNG प्लांट का सीएम योगी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा CM योगी संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर जायजा लेंगे। जिसके बाद फाफामऊ से सिटी को जोड़ने वाले गंगा पुल के बराबर में बन रहे अस्थायी स्टील ब्रिज के निर्माण का कार्य देखने भी जाएंगे.बॉयो सीएनजी प्लांट का करेंगे उदघाटन :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के नैनी में बनाये गए बायो CNG प्लांट की शुरुआत करेंगे. इस प्लांट से हर दिन 21.5 टन गैस और 209 टन जैविक खाद तैयार होगी। प्रयागराज शहर में घरों, होटलों, रेस्टोरेंट और अन्य मंदिरों से रोजाना 200 टन गीला कचरा निकलता है। इस कचरे से प्रयागराज नगर निगम ने अब एक ऐसा प्लांट बनाया है जिससे सालाना 53 लाख रुपये की आय होती है। जिस प्लांट में कचरे में फेंके जाने वाले सब्जी, फल, फूल या जूठन से हर दिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद तैयार होगी. सीएम योगी के हाथ से शुरू होने वाले इस बायो CNG प्लांट की कुल उत्पादन क्षमता 343 टन प्रति दिन की है जबकि अभी हर दिन प्लांट से 21.5 टन बायो CNG के साथ 109 टन ठोस जैविक खाद और 100 टन तरल जैविक खाद भी बनायी जाएगी. प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि इस Bio CNG Plant की स्थापना से नगर निगम (Municipal council) को आय होगी. उसके साथ ही हर दिन 200 टन गीले कचरे का निस्तारण भी हो सकेगा. इसके अलावा शहर की हवा और पर्यावरण (Air and environment) को स्वच्छ बनाने में यह प्लांट सहयोगी बनेगा.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV