Mahakumbh 2025 Fire News: महाकुंभ में भीषण आग…तुरंत एक्शन में आए सीएम योगी!
महाकुंभ में सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने जो दावे किए थे वो रविवार को आग की घटना के दौरान पूरी तरह खरे उतरे. सेक्टर 19 में लगी आग पर चंद मिनटों में प्रशासन ने काबू पा लिया और एक भी जनहानि नहीं होने दी. पूरी घटना पर सीएम योगी ने पैनी नजर रखी और स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
Mahakumbh 2025 Fire News: महाकुंभ की आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया था लेकिन क्विक रिस्पांस पॉलिसी के चलते बहुत कम समय में पहुंचे फायर ब्रिगेड ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया।
पढ़ें : महाकुम्भ में इस दिन मौन रहकर करें स्नान, मिलेगा चमत्कारिक लाभ
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में लगी आग पर काबू पाया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया। सिलिंडर ब्लास्ट के कारण शिविर में आग लगी। तेज हवा के कारण एक टेंट से दूसरे टेंट तक आग बढ़ती चली गई। इस आगलगी की घटना में पहले 25 टेंटों के खाक होने की बात सामने आई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि नागा संन्यासियों के करीब 200 टेंटों को आग ने अपनी चपेट में लिया। आग लगने की घटना की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने में सफलता पाई गई। आग लगने के कारण सेक्टर 19 के इलाके में धुआं और पानी दिख रहा है। वहीं, इस आगलगी के गीता प्रेस के शिविर से भड़कने की बात सामने आ रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आग के कारणों को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई दावा नहीं किया गया है। आग लगने के कारणों की जांच होगी। एडीजी भानु भास्कर ने कहा है कि कारणों की जांच के बाद इस पर कुछ कहा जा सकता है। कारणों की पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि सिलिंडर ब्लास्ट के कारण आग लगी।
पीएम मोदी ने ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकुंभ 2025 के दौरान लगी आग की घटना की जानकारी ली है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन कर घटना के बारे में जानकारी हासिल की। महाकुंभ में आग लगने की घटना के बारे में उन्होंने पूछा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेले में मौजूद होने और आग लगने की घटना को लेकर विस्तार से जानकारी दी। पीएम को यह भी बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना का अपडेट जाना। मुख्यमंत्री ने उन्हें सम्पूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने बताया कि कुशल फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम की ओर से समय रहते आग पर काबू पाया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है, किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुआ है। स्थिति नियंत्रण में है।
पढ़ें : फिर बदलेगा यूपी का मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
मुख्यमंत्री योगी ने लिया जायजा
कुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। प्रयागराज महाकुंभ को लेकर सीएम योगी रविवार को प्रयागराज में ही थे। जैसे ही उन्हें घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से आग की घटना में हुई क्षति की जानकारी ली। पैदल वे घटनास्थल पर पहुंचे। अगलगी की घटना के बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में लगी आग के मामले में एडीजी ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच होगी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मुख्यमंत्री ने इस घटना के बाद निर्देश दिए कि सभी आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे अलर्ट रहें। उन्होंने निर्देश दिए कि इससे प्रभावित लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आए। यह भी देखा जाए कि आगे कहीं और इस तरह का हादसा न होने पाये। इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा लिए जाएं।
रविवार को लगभग40 लाख श्रद्धालु महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचे हैं। मौके पर कोई भी अनहोनी नहीं हुई है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि आगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV