महाराष्ट्र

Maharashtra News: 2 हजार रूपए नहीं भर पाए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, सियासत तेज!

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के सबस बड़े नेता, विपक्ष और सत्ता पक्ष में दबदबा रखने वाले और तो और वो नेता जिनके पिता ने कभी पूरे हिंदुस्तान पर राज किया था, हिंदुत्व की आवाज को बुलंद किया था… लेकिन अगर उसी नेता को 2000 रूपए का इंतजाम करने में भी समस्या हो तो आप क्यों सोचेंगे, जी हां अगर आपको पता चले की उद्धव ठाकरे को दो हजार रुपये का इंतजाम करने में दिक्कत हो रही है तो आप ताज्जुब करेंगे।

मुंबई की एक कोर्ट ने उद्धव ठाकरे समेत संजय राउत को दो-दो हजार रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया था..पर ये दोनों नेता समय रहते जुर्माना नहीं भर पाये..और लोगों के लिये यकीन करना मुश्किल है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि इतना सा जुर्माना उद्धव अदा नहीं कर पाए
उद्धव ठाकरे ने कोर्ट से 2 दिन का समय और माँगा ताकि वो 2 हजार रुपये की जुर्माना राशि को भर सकें..उद्धव की तरफ से 2 हजार देने में देरी का पूरा मामला समझिये.. पूरा मामला 2023 का है जो उद्धव ठाकरे शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे एक आर्टिकल से जुड़ा है। आर्टिकल में दावा किया गया था कि तत्कालीन सांसद राहुल शेवाले का दुबई और पाकिस्तान के करांची की कंस्ट्रक्शन कंपनीज में इन्वेस्टमेंट है। इसके बाद राहुल शेवाले ने उद्धव ठाकरे और संजय राउत से इस बात के सबूत मांगते हुए इन दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था जिसकी सुनवाई मझगांव कोर्ट में चल रही है।


उद्धव ठाकरे और संजय राउत के वकील का दावा है कि उन्हें 14 जून को जुर्माने का आदेश मिला..हालांकि अदालत का कैश काउंटर बंद होने की वजह से वो जुर्माना नहीं दे सके. इसके बाद 10 दिन बीतने तक भी कोर्ट के आदेश का पालन नहीं हो सका..मात्र दो हज़ार रुपये कोर्ट में भरने के लिए दो दिन की मोहलत मांगने पर सियासत शुरू हो गई.. बीजेपी ने इस मुद्दे को कोर्ट की अवमानना बताया..जबकि शिवसेना उद्धव गुट इस केस में अपने चीफ का बचाव कर रहा है। सिर्फ दो हजार रुपये जुर्माने के लिये उद्धव ठाकरे पर सियासत शुरु हो गई।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button