ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

EId Ul Fitr 2023: ईद पर ममता दीदी का वादा, बोली जान दे दूंगी लेकिन…. जानिए आगे

Mamata Banerjee Speech:  आज देश भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है। ऐसे में सियासी दलों का एक दूसरे को बधाई देने का ताता लगा हुआ है। सब एक दूसरे को ईदी मुबारक देने में लगें हुए हैं। लेकिन इसी बीच पश्चिम बंगाल  (West Bengal ) की सीएम ममता ने बेहद ही खाश अंदाज  में ईदी की मुबारक देतें हुए नजर आई हैं। उन्होंने ईद पर बंगाल ही नही बल्कि समूचे देश से वादा (Promise) करती नजर आई तो आईए ले चलते हैं सीएम ममता के वादें की ओर…बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर कहा  कि ‘हम बंगाल में शांति चाहते हैं. हम दंगे नहीं चाहते, हम देश में बंटवारा नहीं होने दूंगी, कुछ लोग देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और नफरत की राजनीति कर रहे हैं. मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन देश का बंटवारा किसी भी कीमत में नहीं होने दूंगी।

Read Also: Toll Tax: टोल टैक्स की अवैध वसूली में ऐसे लगेगी लगाम, हटेंगे टोल नाके…जानिए क्या है सरकार का नया प्लान?

बीजेपी को क्यो बताया दंबगई पार्टी

ममता यहीं नही रूकी उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी  दंबगई पार्टी है। मैं आपसे बस इतना कहना चाहती हूं कि शांत रहें किसी कि न सुने इस दंबगई पार्टी से लड़ना है मुझे, एंजेसियों से भी लड़ना है मै अपनी हिम्मत के सहारे लड़  रहीं हूं मैं उनके सामने नहीं झुकूंगी। बता दें कि ये वादें उन्होंने रेड रोड की नमाज  की नमाज के बाद एक सभा को संबोधित करने के दौरान कही। साथ ही उन्होंने 2024 में होने वाले चुनाव को लकेर तमाम बातें रखी। इतना ही नही ममता ने आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने की अपील भी की।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button