ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jammu Kashmir: घाटी में कब तक चलेगी आतंकियों की हुकूमत? बैंक मैनेजर की बेरहमी से हत्या

कुलगाम: जम्मू कश्मीर में हिन्दू टारगेटिड किलिंग का सिलसिला जारी है। कुलगाम में अब बैंक मैनेजर नीरज कुमार की बैंक में घुसकर हत्या कर दी गयी। आतंकवादियों द्वारा पिछले तीन दिनों में यह दूसरी हत्या और बीस दिन में चौथी वारदात है, जिसमें आतंकवादियों ने हिन्दू सरकारी कर्मचारियों-अधिकारी की दिन दहाड़े उनके कार्यालय में हत्या की है।

बृहस्पतिवार की सुबह राजस्थान के रहने वाले नीरज कुमार मोहनपोरा के देहाती बैंक में बैंक मैनेजर थे। आज जब वे अपने कैबिन में बैठे थे, तभी दो आंतकवादी बैंक के बाहर पहुंचे और उनमें से एक नकाबपोश आंतकवादी ने बैंक में घुसकर बैंक मैनेजर नीरज कुमार पर गोलियां बरसा दीं और भाग गया। बैंक मैनेजर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्या के विरोध में सरकारी कर्मचारियों और हिन्दूओं ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होने अपने को कश्मीर से जम्मू में ट्रांसफर किये जाने की मांग की है।

यहां पढे़ं- दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टरों में छिड़ सकती है गैंगवार

जम्मू कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रवीन्द्र रैना के कहा है कि सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से घेर लिया है और सर्च आपरेशन जारी है। उनका दावा है कि हत्यारा आतंकवादी किसी भी सूरत में बच नहीं सकेगा। इसे स्थानीय आतंकवादी माना जा रहा है। यहां बता दें कि इससे पहले 31 मई को कुलगाम इलाके के गोपालपुरा में ही हिन्दू शिक्षिका रजनीबाला को उनके सरकारी स्कूल में घुसकर कर दी गयी थी। इससे पहले 12 मई को बडगाम में तहसील कार्यालय में घुसकर तहसील कर्मी कश्मीरी पंडित राहुल भटट की हत्या कर दी गयी थी।

जम्मू कश्मीर के लोगो का कहना है कि अब समय आ गया है, जब आंतकवाद से आरपार की जंग करके घाटी से हमेशा के लिए आंतकवाद संगठनों और आंतकवादियों का नस्तावूद करके आंतकवाद के जनक पाकिस्तान के कब्जे से कश्मीर की जमीन पीओके को छुड़ाया जाए।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button