Meerut Viral Video: 2.5 करोड़ दहेज, 11 लाख जूते चुराई…मेरठ की इस शाही शादी को देख फटी-की-फटी रह गई लोगो की आखें
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर स्थित एक नामी रिसॉर्ट में चार दिन पहले आलीशान शादी हुई। इस निकाह समारोह में सूटकेसों में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। करोड़ों के कैश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Meerut Viral Video: मेरठ में हुए इस शादी समारोह में लड़की वालों ने दूल्हे पक्ष को 2 करोड़ 56 लाख रुपए का दहेज दिया। यह रकम बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर लाई गई थी। इस दौरान कुछ लोग लगातार वीडियो (video) बना रहे थे। वीडियो (video) में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात बताई जा रही थी।
दिल्ली-देहरादून हाईवे (Delhi-Dehradun Highway) पर स्थित एक नामी रिसॉर्ट में चार दिन पहले आलीशान शादी हुई। इस निकाह समारोह में सूटकेसों में भरकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये नकद दहेज में दिए गए। करोड़ों के कैश का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दूल्हे को जहां करोड़ों रुपये का दहेज मिला वहीं, निकाह कराने वाले काजी को 11 लाख रुपये दिए गए। दूल्हे की जूता चुराई रस्म में सालियों को 11 लाख रुपये मिले। इसके अलावा आठ लाख रुपये और दिए गए।
उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मेरठ (meerut) में हुए इस शादी समारोह में लड़की वालों ने दूल्हे पक्ष को 2 करोड़ 56 लाख रुपए का दहेज दिया। यह रकम बड़े-बड़े सूटकेसों में भरकर लाई गई थी। इस दौरान कुछ लोग लगातार वीडियो (video) बना रहे थे। वीडियो में 2.56 करोड़ की रकम होने की बात कही गई थी। वीडियो में 8 लाख रुपये पवित्र स्थान के नाम पर दान किए गए, जबकि ग्यारह लाख रुपये जूता चुराई की रस्म के नाम पर दिए गए।
बगैर शिकायत जांच संभव नहीं: अफसर
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि शादी-विवाह परिवार का निजी मामला है। किसी भी पक्ष की ओर से मिली शिकायत की जांच की जा सकती है। शिकायत के आधार पर ही कार्रवाई हो सकती है।
इनकम टैक्स अधिकारियों तक पहुंचा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, “इनकम टैक्स और ईडी की छापेमारी करने वाली टीम अब कहां है?” क्या अब ये अधिकारी जांच करेंगे कि इतना कैश नकद देने के लिए कहा से जुटाया गया।’ सूत्रों की मानें तो यह वीडियो (video) इनकम टैक्स अधिकारियों (income tax officers) तक पहुंच गई है। अब देखने वाली बात ये है कि अधिकारी कार्रवाई करते हैं या नहीं।