उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Mirzapur Road Accident: ट्रक -ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर , 10 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

Fierce collision between truck and tractor, 10 workers died, CM Yogi announced compensation

Mirzapur Road Accident: मिर्जापुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ हैं। इस हादसे में 10 मजदूरों की मौत हो गई वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। पीएम मोदी का शोक जताया है। वहीं योगी ने मुआवजा का ऐलान किया है।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। बता दें ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर की वजह से यह हादसा हुआ। इस दुर्घटना में उन मजदूरों की मौत हो गई जो छत ढलाई का काम खत्म करके देर रात घर जा रहे थे। इस दुर्घटना में तीन अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें वाराणसी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

मिर्जापुर जिले के कछवा थाना क्षेत्र में कटका पड़ाव के पास यह हादसा हुआ। देर रात करीब एक बजे हुई इस दुर्घटना में दस लोगों की मौत हो गई। ट्रक और ट्रैक्टर में भिड़ंत में यह हादसा हुआ। औराई के पास एक जगह घर में छत की ढलाई का काम निपटाकर ट्रैक्टर में यह मजदूर वापस लौट रहे थे, जब हादसा हो गया।

वाराणसी (varansi) जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र निवासी सभी मजदूर भदोही के औराई में एक जगह काम निपटाकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान मिर्जापुर जिले में जीटी रोड पर कटका मोड़ के पास हाइवे पर यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि जब ट्रैक्टर कटका पड़ाव के पास पहुंचा तो पीछे से आज रहे ट्रक ने धक्का मार दिया। इससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रक के चढ़ जाने से 10 की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद चीख पुकार मच गया। कछवा और चुनार कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सभी मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल 3 को ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पीएम मोदी ने जताया शोक

उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के मिर्जापुर में हुआ सड़क दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं यह भी आशा करता हूँ कि जो लोग घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हो जाएँ। स्थानीय सरकार राज्य सरकार के निर्देशन में पीड़ितों की हरसंभव सहायता कर रही है।

सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिर्जापुर जिले में हुए सड़क हादसे को स्वीकार किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। मुख्यमंत्री ने घायलों को देखने के लिए जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को तत्काल अस्पताल भेजा और उन्हें आवश्यक उपचार मुहैया कराया। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों को जल्द से जल्द वहां पहुंचकर मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये तत्काल देने के आदेश दिए हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button