ROORKEE MISSING CHILD CASE: शादी में खाना खाते मिला लापता बच्चा, पुलिस ने सुरक्षित बरामद किया
ROORKEE MISSING CHILD CASE: रुड़की में लापता हुआ तीन साल का मासूम बच्चे को पुलिस ने साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे के गायब होने के बाद शहरभर में दो थानों की पुलिस उसे तलाशने में जुटी रही। अंततः बच्चा एक शादी समारोह में दावत उड़ाते हुए मिला, जहां उसे सुरक्षित पाया गया। पुलिस की तेज कार्रवाई से परिजन ने राहत की सांस ली।
ROORKEE MISSING CHILD CASE: रुड़की के पिरान कलियर इलाके में रविवार को एक 3 साल का मासूम अचानक लापता हो गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और दो थानों की पुलिस कई घंटों तक बच्चे की तलाश में जुटी रही। आखिरकार, पुलिस ने बच्चे को एक शादी समारोह से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस की तत्परता की जमकर सराहना की गई।
कैसे लापता हुआ मासूम?
रविवार दोपहर को पिरान कलियर निवासी एक महिला अपने 3 साल के बेटे के साथ ऑटो में सवार होकर अपने रिश्तेदार के यहां रुड़की जा रही थी। जब वह कलियर मेटाडोर स्टैंड पर उतरी और ई-रिक्शा चालक से बात करने लगी, तभी उसका बेटा अचानक नजरों से ओझल हो गया।
महिला ने चारों ओर नजर दौड़ाई लेकिन बच्चा कहीं नहीं दिखा। घबराई हुई मां ने तुरंत सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगी। साथ ही, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी चेकिंग अभियान चलाया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बच्चा कैसे पहुंचा शादी समारोह में?
बाद में जानकारी मिली कि बच्चा किसी दंपति के साथ एक ई-रिक्शा में सवार होकर रामपुर गांव की ओर चला गया। दरअसल, ई-रिक्शा में सवार अन्य यात्री यह समझते रहे कि बच्चा उनके किसी साथी के साथ आया है। किसी को भी यह अंदाजा नहीं था कि बच्चा वास्तव में लापता है।
रामपुर गांव में उस समय एक शादी समारोह चल रहा था, जहां यह बच्चा भी पहुंच गया। शादी में पहुंचे लोगों ने बच्चे को अकेले देखा, लेकिन यह मान लिया कि वह किसी रिश्तेदार का बेटा होगा। बच्चा शादी में मजे से खाना खाता रहा।
कुछ समय बाद, जब उसे अपनी मां की याद आई तो वह रोने लगा। तभी वहां मौजूद किसी व्यक्ति को शक हुआ और उसने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। संयोगवश, सिविल लाइन कोतवाली पुलिस पहले ही इस मामले की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे चुकी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
4.5 घंटे के भीतर मिली सफलता
रुड़की सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस को दोपहर 12:45 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद, पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए। बच्चे के मिलने तक रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम 5:30 बजे पुलिस को रामपुर गांव से बच्चे के होने की सूचना मिली, जहां से पुलिस ने उसे सकुशल बरामद किया। बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया, जिसके बाद परिवार ने पुलिस को धन्यवाद दिया।
पुलिस की तत्परता की सराहना
बच्चे के लापता होने की खबर से उसके परिजन बेहद परेशान हो गए थे, लेकिन पुलिस ने जिस मुस्तैदी से काम किया, उसकी हर ओर सराहना हो रही है। अगर समय पर कार्रवाई न की जाती, तो मामला और गंभीर हो सकता था।
गंगनहर कोतवाली पुलिस और सिविल लाइन कोतवाली पुलिस की संयुक्त कोशिशों से बच्चा सही सलामत घर लौट आया।
यह घटना एक बार फिर यह दर्शाती है कि माता-पिता को सार्वजनिक स्थानों पर अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही किसी बड़े हादसे को जन्म दे सकती है। पुलिस की सक्रियता ने इस मामले को सुखद अंत दिया और बच्चे की मां ने राहत की सांस ली।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV