Modi Swadeshi Campaign: मोदी का सख्त संदेश, जनता से ‘मेक इन इंडिया’ को अपनाने की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जनसभा के दौरान स्वदेशी अपनाने और 'मेक इन इंडिया' को बढ़ावा देने की अपील की। यह बयान अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% टैरिफ और ट्रंप की आलोचनात्मक टिप्पणी के बाद आया है। मोदी ने आत्मनिर्भर भारत को राष्ट्रीय लक्ष्य बताते हुए सभी राजनीतिक दलों से साथ आने की अपील की।


Modi Swadeshi Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अमेरिका द्वारा भारत समेत 70 देशों पर लगाए गए 25% टैरिफ पर कड़ा रुख अपनाया। अपने भाषण में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचनात्मक टिप्पणियों का प्रत्यक्ष जवाब तो नहीं दिया, लेकिन देशवासियों से आत्मनिर्भर बनने और स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान कर एक स्पष्ट संदेश जरूर दिया।
‘डेड इकोनॉमी’ पर अप्रत्यक्ष पलटवार
गौरतलब है कि हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की अर्थव्यवस्था को “डेड इकोनॉमी” (मृत अर्थव्यवस्था) की संज्ञा दी थी, जिसे लेकर भारत में राजनीतिक और आर्थिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में ट्रंप का नाम लिए बिना कहा, “अब हम उन वस्तुओं को प्राथमिकता देंगे, जिसमें किसी भारतीय का श्रम और पसीना लगा हो। यह केवल आर्थिक निर्णय नहीं, यह आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का संकल्प है।”
READ MORE: रूस से तेल खरीद पर भारत की दो टूक, रणनीतिक जरूरत और वैश्विक स्थिरता के लिए जरूरी
‘स्वदेशी आंदोलन’ को दिया नया आयाम
मोदी ने अपने भाषण में देश के नागरिकों, व्यापारियों और उद्योगपतियों से ‘स्वदेशी संकल्प’ लेने की अपील की। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि वे स्थानीय उत्पादों को अधिक स्थान दें और उपभोक्ताओं को देशी विकल्प अपनाने के लिए प्रेरित करें। “यह सिर्फ मोदी की अपील नहीं है, यह हर भारतीय का कर्तव्य है। जब दुनिया अपने हितों की रक्षा कर रही है, तो भारत को भी अपने नागरिकों के हितों को सर्वोपरि रखना होगा,” उन्होंने कहा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
‘लोकल फॉर वोकल’ को बताया आर्थिक आजादी का मंत्र
पीएम मोदी ने ‘लोकल फॉर वोकल’ के मंत्र को दोहराते हुए कहा कि यदि भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनना है, तो स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “यह केवल आर्थिक क्रांति नहीं, बल्कि मानसिकता में बदलाव का युग है। हमें अपने किसानों, कारीगरों, युवाओं और महिला उद्यमियों पर भरोसा करना होगा।”
वैश्विक अस्थिरता और भारत की रणनीति
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वैश्विक आर्थिक अस्थिरता की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा कि इस समय पूरी दुनिया एक कठिन दौर से गुजर रही है, जहां हर देश अपने हितों की रक्षा में लगा हुआ है। भारत को भी इस वैश्विक माहौल में अपनी नीतियों को आत्मनिर्भरता की दिशा में ढालना होगा। उन्होंने कहा, “हमारे निर्णय हमारे एमएसएमई सेक्टर, किसानों और युवाओं के लिए फायदेमंद होने चाहिए। आत्मनिर्भर भारत अब केवल नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रीय लक्ष्य बनना चाहिए।”
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राजनीति से ऊपर राष्ट्रहित की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने इस मंच से राजनीतिक दलों और विपक्ष से भी सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी आंदोलन किसी राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्राथमिकता है। “हर विचारधारा, हर दल, हर संगठन को साथ आना होगा। अब समय भारत को मजबूती देने का है,” उन्होंने कहा।
डिजिटल और ग्रामीण भारत को भी जोड़ा एजेंडे में
मोदी ने यह भी स्पष्ट किया कि आत्मनिर्भरता सिर्फ शहरी उद्योगों तक सीमित नहीं है। उन्होंने ग्रामीण भारत, डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप संस्कृति को भी ‘स्वदेशी अभियान’ से जोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाला समय गांवों में तैयार होने वाले उत्पादों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के सहारे ‘ग्लोबल ब्रांड’ बनने का है।
वाराणसी की रैली में प्रधानमंत्री मोदी का यह संबोधन न केवल अमेरिका के टैरिफ हमले का जवाब था, बल्कि देश के भीतर एक नए आर्थिक आंदोलन की शुरुआत का संकेत भी था। स्वदेशी के प्रति जनता में भावना जगाना, आत्मनिर्भर भारत को ज़मीन पर उतारना और स्थानीय से वैश्विक बनने की यात्रा को तेज करना – यही इस भाषण की मूल भावना रही। अब देखना होगा कि सरकार इस अभियान को नीतियों और ज़मीनी क्रियान्वयन में कैसे रूपांतरित करती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV