Naseeruddin Chishti: ऑपरेशन सिंदूर पर देश को गर्व है… अजमेर दरगाह के दीवान का बड़ा बयान
अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि भारत हमेशा शांति पसंद देश रहा है, लेकिन जब सुरक्षा और आत्मसम्मान की बात आती है, तो वह 'जीरो टॉलरेंस' नीति अपनाता है। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने को एक बड़ी सैन्य उपलब्धि करार दिया।
Naseeruddin Chishti: भारतीय सेना द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अब देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसी कड़ी में अजमेर दरगाह के दीवान और अखिल भारतीय सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के अध्यक्ष सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने इस सैन्य कार्रवाई की खुलकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि भारत शांति पसंद देश है लेकिन जब आत्मसम्मान और नागरिकों की सुरक्षा की बात आती है, तो वह ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर काम करता है।
“भारत ने दिखाई जिम्मेदारी, सेना ने दिखाई ताकत”
नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद भारत ने जो भी फैसले लिए, वो एक जिम्मेदार राष्ट्र की पहचान हैं। भारत ने कभी भी युद्ध को प्राथमिकता नहीं दी, लेकिन जब दुश्मन हमारे आत्मसम्मान और नागरिकों की सुरक्षा को चुनौती देता है, तब भारत उसका करारा जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर इसी सोच का नतीजा है।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह आतंकी ठिकानों को तबाह किया, वह साहस और रणनीति का उदाहरण है। यह दिखाता है कि भारत न सिर्फ अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ एक ठोस रुख भी अपनाता है।
MP Weather Alert: जल्द होगी मानसून की दस्तक, गर्मी से मिलेगी बड़ी राहत!
“ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ी सैन्य उपलब्धि”
चिश्ती ने इस ऑपरेशन को भारतीय सेना की “बड़ी उपलब्धि” करार देते हुए कहा, “जिस तरह से हमारी सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया, वह हर देशवासी के लिए गर्व की बात है। जिन्होंने हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, उन्हें करारा जवाब मिला है।”
Poultry Farming in Pauri: पौड़ी के नागेंद्र सिंह ने मुर्गी पालन से लिखी आत्मनिर्भरता की सफलता कहानी
पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी। इसके बाद 6 और 7 मई की दरम्यानी रात को भारतीय सेना ने सीमापार जाकर आतंकियों के अड्डों को तबाह किया। इस मिशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जो शहीदों और देश की बेटियों को समर्पित एक मजबूत संदेश बन गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV