लखनऊ: यूपी के मदरसों में तालिम शुरु होने से पहले आज से हर सुबह पहले राष्ट्रगान होना अनिवार्य हो गया है। अब सुबह राष्ट्रगान के बाद ही पढाई शुरु की जाएगी। इस संबंध में कई माह पूर्व राज्य मदरसा शिक्षा परिषद की हुई बैठक में फैसला लिया गया था। हर रोज राष्ट्रगान गाने का आदेश प्रदेश के सभी मान्यता प्राप्त सहायता और गैर अनुदानित मदरसों पर लागू होगा।
मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष इफ्तिहार अहमद जावेद का कहना है कि 24 मार्च को मदरसा शिक्षा परिषद की बैठक हुई थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे, इनमें से मदरसों में रोज सुबह राष्ट्रगान किये जाने वाला निर्णय भी शामिल था। इस संबंध में शासन की ओर से प्रदेश के सभी जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों को इसे मदरसों में कड़ाई से लागू कराने के लिए कहा गया था।
ये भी पढ़े- गर्मी के मौसम में आपकी यह आम आदत, हार्ट को पहुंचा सकती है बहुत बड़ा नुकसान!
जावेद का कहना है कि यह आदेश मार्च में ही लागू होना था, लेकिन तब रमजान और ईद की छुट्टी हो जाने से इस आदेश को अमल में नहीं लाया जा सका था। अब ईद के बाद मदरसे खुलने पर इसे लागू कर दिया गया है। उन्होने बताया कि इस बार मदरसों में ही मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षाएं 14 से 27 मई के बीच की जा रही हैं, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है।