बिहार

Navada News: बिहार के नवादा में गरीबों के आशियाने किसने उजाड़े?

Navada News:धूं धूंकर जलते मकान और राख होती बस्तियां .ये आग किसी के आशियाने को नहीं जला रही है. ल्कि उस सोए हुए सिस्टम को स्वाहा कर रही है. जिस पर आम जनमानस के हक में फैसले लेने की जिम्मेदारी हैं. बिहार के नवादा में दबंगों ने जमकर तांडव किया. पुलिस प्रशासन से बेखौफ मनगढ़ों ने एक दलित बस्ती को आग के हवाले कर दिया. अग्निकांड इतना भीषण था कि खते ही देखते 80 से ज्यादा घर स्वाहा हो गए. गनीमत रही कि इस अग्निकांड में कोई जनहानि ना हुई.घटना बड़ी है तो सवाल होना तो लाजिमी है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीधा हमला सुशासन बाबू से कर डाला और बिहार को महाजंगल राज घोषित कर दिया.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- महा जंगलराज! महा दानवराज! महा राक्षसराज! नवादा में दलितों के 100 से ज्यादा घरों में आग लगाई गई. नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के राज में बिहार में सिर्फ आग ही आग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेफिक्र, NDA के सहयोगी दल बेख़बर है! गरीब जले, मरे-इन्हें क्या? दलितों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा।

फिलहाल एक अब पूरी बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया गया हैं. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटना पर नजर बनाए हुए है. शुरूआती जांच में पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर कौन लोग हैं. जिनकी हिम्मत इतनी बढ़ जाती है कि इतने घरों को वो आग के हवाल कर देते हैं. सवाल ये भी कि बिहार में जिस सुशासन के दम पर नीतीश बाबू सत्ता पर काबिज हुए थे क्या 15 साल बाद उनके दावों में कुछ ढील पड़ चुकी हैं. या दबंगों के मन में सुशासन का खौफ खत्म हो गया हैं.

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button