Delhi Assembly Election: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए गए हैं। एनसीपी ने बादली विधानसभा सीट से मुलायम सिंह को मैदान में उतारा है, जहां से दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। पहली सूची में पार्टी ने उन विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जहां पूर्वांचल और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है।
पढ़ें : महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, तार खिंचने से टावर गिरा
अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुराड़ी से रतन त्यागी, मंगोलपुरी से खेम चंद, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्लीमारान से मोहम्मद हारून, छतरपुर से नरेंद्र तंवर, संगम विहार से कमर अहमद, ओखला से इमरान सैफी, लक्ष्मी नगर से श्री नामा, सीमा पुरी से राजेश लोहिया, गोकलपुरी से जगदीश भगत को मैदान में उतारा है। पार्टी ने कहा है कि उसे पूरा भरोसा है कि ये सभी उम्मीदवार पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है। इस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में तैयारियां तेज हो गई हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा पहले ही कर दी है और इस मामले में वह सबसे आगे रही है। वहीं कांग्रेस ने अब तक दो सूचियों में 47 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। आप एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने सभी 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV