Neeraj Chopra wedding News: नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, जानें कौन हैं गोल्डन बॉय की दुल्हनिया
आखिरकार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध ही गए हैं। गोल्डन बॉय ने तीन दिन पहले शिमला में गोपनीय तरीके से शादी की। शादी की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया में शेयर कर अपनी नई नवेली दुल्हनिया के बारे में लोगों को जानकारी दी।
Neeraj Chopra wedding News: ओलंपिक चैंपियन (olympic champion) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)जब से शादी के रचाई हैं, हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें उनकी दुल्हनिया को छोड़ अब सबकी नजरें उनकी शानदार घड़ी पर अटक गई हैं।
सोशल मीडिया (social media) पर अभी यदि किसी की शादी की चर्चा हो रही है, तो वो स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Star athlete Neeraj Chopra) की है। जिन्होंने जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में भारत को 2 बार ओलंपिक मेडल जिताया, तो 19 जनवरी को टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से गुपचुप तरीके से शादी रचा ली। जिसकी खबर किसी को नहीं लगी क्योंकि दोनों ने बिना किसी तामझाम के अपने परिवार की मौजूदगी में ही सात फेरे लिए।
पढ़ें : महाकुंभ में भीषण आग…तुरंत एक्शन में आए सीएम योगी!
सबसे पहले दूल्हा- दुल्हन पर डालते हैं नजर
नीरज और हिमानी के वेडिंग आउटफिट कलर को-ऑर्डिनेटेड हैं। दोनों ने अपनी डे वेडिंग के लिए पेस्टल पिंक कलर को चुना। जहां दुल्हन हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे को पहन बेहद प्यारी दिखीं, तो दूल्हे राजा का अंदाज भी कुछ कम नहीं हैं। उन्होंने पिंक शेरवानी के साथ मैचिंग शॉल और वाइट पजामा पहना। जिसमें दोनों का अंदाज एक- दूसरे से साथ बखूबी जचा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पहनी स्विस ब्रांड की स्वैच घड़ी
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपने इस खास मौके पर स्विस ब्रांड (Swiss Brand) की स्वैच घड़ी पहनी, जो किफायती होने के साथ ही अपने स्टाइलिश लुक के लिए जानी जाती है। उनकी ये स्वैच ओमेगा मिशन टू प्लूटो वॉच ब्रांड के बायोसेरेमिक मूनस्वॉच कलेक्शन का हिस्सा है।
कलर कॉम्बिनेशन है बढ़िया
इस non-limited light grey वॉच के सब डायल को बरगंडी रखा है, तो डार्क ग्रे कलर का बैंड कांट्रास्ट में स्टनिंग लगा। साथ ही डायल में Black and White Hour और मिनट वाली सूई हैं। जिसके साथ ही 3 बरगंडी सर्कल और बने हैं। जिससे इसमें और कलर ऐड हो रहे हैं। जिन्होंने इसके कलर कॉम्बिनेशन को बढ़िया बनाया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इतनी है कीमत
लग्जरी घड़ियों पर नजर रखने वाले The Indian Horology Page के मुताबिक, नीरज की इस स्टाइलिश वॉच की कीमत इंटरनेट पर 260 डॉलर यानी कि भारतीय रुपयो में लगभग 22,500 दी गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live