Char Dham Yatra 2025: चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का नया उत्साह, तीन महीनों में पहुंचे 41 लाख से अधिक यात्री
उत्तराखंड में बारिश और आपदा की आशंकाओं के बावजूद चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। केवल तीन महीनों में ही 41 लाख से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं। अनुमान है कि इस साल यात्रा रिकॉर्ड तोड़ते हुए 60 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है।
Char Dham Yatra 2025: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और कई स्थानों पर आपदा जैसी स्थिति के बावजूद चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं दिख रही है। पहाड़ों पर बिगड़ते मौसम और प्रशासन की चेतावनियों के बावजूद हर दिन हजारों श्रद्धालु चारधाम और हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि इस बार यात्रा के शुरुआती तीन महीनों में ही 41 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं, जबकि यात्रा सीजन के करीब ढाई महीने अभी बाकी हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मौसम की चुनौतियों को मात दे रहे श्रद्धालु
उत्तराखंड में जुलाई और अगस्त के महीने आमतौर पर मॉनसून सीजन के कारण यात्रा के लिहाज से सुस्त माने जाते हैं। इस दौरान कई बार सड़कें बंद होती हैं, भूस्खलन होता है और यात्रा अस्थायी रूप से बाधित हो जाती है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में हर दिन औसतन 14 हजार श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें। इसके बावजूद यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
2023 का रिकॉर्ड टूटने के करीब
उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2023 में कुल 56 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे थे, जो अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा है। वहीं, वर्ष 2024 में यह संख्या 48 लाख के आसपास रही। वर्ष 2025 की यात्रा में केवल तीन महीनों में ही 41 लाख का आंकड़ा पार कर लिया गया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह संख्या 60 लाख के पार जा सकती है।
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार, यह चारधाम यात्रा का ‘लीन सीजन’ है, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। अगस्त के बाद दो से ढाई महीने का समय यात्रा का पीक सीजन होता है, जब श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ती है। ऐसे में इस साल नया रिकॉर्ड बनना लगभग तय माना जा रहा है।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
चारधाम और हेमकुंड साहिब में अब तक के दर्शन के आंकड़े (30 अप्रैल – 28 जुलाई 2025)
केदारनाथ धाम: 14,39,966 श्रद्धालु
बदरीनाथ धाम: 12,05,798 श्रद्धालु
गंगोत्री धाम: 6,62,989 श्रद्धालु
यमुनोत्री धाम: 5,80,433 श्रद्धालु
हेमकुंड साहिब: 2,23,809 श्रद्धालु
इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि केदारनाथ और बदरीनाथ सबसे अधिक श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं, जबकि हेमकुंड साहिब में भी लगातार भीड़ देखी जा रही है।
सरकार की तैयारी और अपील
राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग लगातार सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। सभी जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। सरकार श्रद्धालुओं से अनुरोध कर रही है कि यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की जानकारी लें, साथ ही सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।
READ MORE: हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ के बाद बड़ा प्रशासनिक एक्शन, वन-वे रास्ते, अतिक्रमण हटाने पर सहमति
श्रद्धा की डगर पर रिकॉर्ड की ओर बढ़ती यात्रा
बारिश और आपदा की संभावनाओं के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और भरोसे ने इस साल की यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया है। प्रशासन और स्थानीय इकाइयां लगातार मार्गों की मरम्मत और यात्री सुविधाओं को बेहतर करने में लगी हुई हैं। यदि यही रफ्तार बनी रही, तो 2025 की चारधाम यात्रा अब तक की सबसे बड़ी और सफल यात्रा साबित हो सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV