लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में बृहस्पतिवार को अखिलेश यादव को तीसरी बार निर्विरोध सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। इस मौके पर पार्टी राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव भी मौजूद थे। उन्होने अखिलेश को पुनः सपा अध्यक्ष बनने पर बधाई दी।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि सपा समाज के हर वर्ग के हित के लिए काम करती है। हमारा लक्ष्य है कि समाज को बांटने वाली ताकतों को सत्ता से बाहर करें।
उन्होने कहा कि रविदास मेहरोत्रा जैसे नेता जनहित के लिए लगातार जेल जाते रहे हैं। यही समाजवादी पार्टी की पहचान है कि वे जनता की हितों की लड़ाई के लिए जेल जाने से भी नहीं डरते।
यह भी पढेंः कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः अशोक गहलौत ने फ्रंटफुट पर आकर खेला गेम, सोनिया गांधी बैकफुट पर !
सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक फैसला लिया था। हमने बहुजन समाज की ताकत को एक मंच पर लाने का प्रयास किया। इसके लिए हर स्तर प्रयास किया गया। हमारी कोशिश डॉ अम्बेडकर और लोहिया के सपने को साकार करने की थी।
उन्होने कहा कि समाजवादी लोग बड़ी जीत चाहते थे। लेकिन सत्ता में बैठे लोगों ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। विधान सभा चुनाव 2022 में समान विचार धारा के लोगों को एक मंच पर लाए। समाजवादी पार्टी को सत्ता नहीं मिली, लेकिन वोट प्रतिशत बढ़ा। उन्होने कहा कि सिर्फ सपा ही साम्प्रदायिक ताकतों को रोक सकती है।