सूदखोरीः सूदखोरों से त्रस्त मिठाई व्यापारी ने खाया जहर, हालत गंभीर
सूदखोर मोहित से बढे ब्याज के पैसे देने पर दबाव डाल रहे थे। यह रकम न देने पर वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सूदखोरों की धमकी से तंग आकर मोहित ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। मधुबाला का कहना है कि सूदखोरों के परेशान होकर मोहित ने जहर खाया है।
बुलंदशहर। पहासू के मोहल्ला छपेटी में सूदखोरों से परेशान होकर मिठाई व्यापारी मोहित ने जहर खा लिया। व्यापारी को गंभीर हालत में खुर्जा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। व्यापारी की गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। मोहित की अलीगढ में मिठाई की दुकान है।
पीड़ित व्यापारी मोहित की मां मधुबाला का आरोप है कि मोहित ने व्यवसाय के लिए कुछ लोगों से 10-15 लाख रुपये रुपये उधार लिये थे। वह ब्याज सहित कर्ज चुका है। फिर भी सूदखोर उनसे 20 फीसदी ब्याज के हिसाब से भुगतान मांग रहे हैं। कर्ज चुकाने के बाद जबरन वसूली से मोहित बहुत परेशान था।
यह भी पढेंः पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटीःसातवीं मंजिल पर फ्लैट में आग लगने से मचा हड़कंप
गैर कानूनी रुप से उधार देने का धंधा करने वाले सूदखोर मोहित से बढे ब्याज के पैसे देने पर दबाव डाल रहे थे। यह रकम न देने पर वे उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सूदखोरों की धमकी से तंग आकर मोहित ने जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। मधुबाला का कहना है कि सूदखोरों के परेशान होकर मोहित ने जहर खाया है। इस मामले में बुलदंशहर की खुर्जा पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है।