Uttarakhand News: रुड़की में पटाखों के गोदाम में लगी आग, दम घुटने से दो बच्चों सहित चार की मौत
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार यह दर्दनाक हादसा रुड़की शहर के मेंन बाजर के पंचायती धर्मशला के पास की घटित हुई। इमली रोड़ पर स्थित पतंग ओर पटाखों का गोदाम था । इस गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। आग लगने से मौके पर वहां अफरातफरी मच गई। इस आग के धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे बताये गये हैं।
रूड़की (हरिद्वार) । यहां रुड़की इमली रोड़ पर पटाखों के एक गोदाम में आग लग गयी। इस अग्निकांड में दम घुटने से दो बच्चों सहित चार की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के अनुसार यह दर्दनाक हादसा रुड़की शहर के मेंन बाजार के पंचायती धर्मशला के पास की घटित हुई। इमली रोड़ पर स्थित पतंग और पटाखों का गोदाम था । इस गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। आग लगने से मौके पर वहां अफरातफरी मच गई। इस आग के धुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे बताये गये हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी अजय सिंह के साथ भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड के जवानों ने बामुश्किल आग बुझाने में कामयाब हुए।
यह भी पढेंः Murder in Badaun: प्रेम प्रसंग में 17 वर्षीय किशोर की हत्या, घर में ही मिला शव
अजय सिंह ने बताया कि गली संकरी होने के करण आग बुझाने में दमकल विभाग को काफी दिक्कतें सामने आयीं। अभी तक चार लोगों की मौत की सूचना है, जबकि दो घायलों को रुड़की से हायर सैंटर रैफर कर दिया गया है। मरने वालों में दो मासूम बच्चे हैं। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। साथ ही गोदाम के बारे में भी सारी जानकारी जुटाई जा रही है।