Nick Jonas-Olivia Culpo: अमेरिकी सिंगर निक जोनस की एक्स-गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप को लेकर कह दी बड़ी बात, कहा- ‘मुझे लगा हम शादी करेंगे’
दरअसल, ‘द कल्पो सिस्टर्स’ पर निक जोनस (Nick Jonas-Olivia Culpo) संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात करते हुए ओलिविया ने बताया, ''मैं निक से प्यार करती थी, लेकिन निक ने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया था।
नई दिल्ली: अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) ने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) संग शादी से पहले कई सारी एक्ट्रेस और मॉडल को डेट किया है। उनकी एक्स गर्लफ्रेंड (Nick Jonas-Olivia Culpo) की लिस्ट कितनी लंबी है ये बात तो किसी से छिपी नहीं है। इस लिस्ट में अमेरिकी एक्ट्रेस व मॉडल ओलिविया कल्पो का नाम भी शामिल है। निक जोनस और ओलिविया कल्पो ने लगभग दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद निक जोनस ने ओलिविया कल्पो के साथ ब्रेकअप कर लिया था। हाल ही में, ओलिविया कल्पो ने ‘द कल्पो सिस्टर्स’ शो के प्रीमियर एपिसोड में निक जोनस के साथ अपने ब्रेकअप पर खुलकर बात की है।
Olivia Culpo ने निक जोनस पर कही ये बात
दरअसल, ‘द कल्पो सिस्टर्स’ पर निक जोनस (Nick Jonas-Olivia Culpo) संग अपने ब्रेकअप को लेकर बात करते हुए ओलिविया ने बताया, ”मैं निक से प्यार करती थी, लेकिन निक ने मेरे साथ ब्रेकअप कर लिया था। मैं निक के साथ ‘लॉस एंजिल्स’ में शिफ्ट हो गई थी। उस वक्त मेरे पास कोई ब्रांड नहीं था और पैसे भी नहीं थे। मैं बस निक के लिए सब कुछ छोड़कर ‘लॉस एंजिल्स’ चली गई थी। निक के साथ ब्रेकअप के बाद मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मेरे पास मेरी पहचान भी नहीं बची थी।”
ओलिविया ने आगे बताया, ”मेरी कहानी प्यार में पड़े किसी भी सामान्य व्यक्ति की कहानी की तरह है। मुझे लगा था कि मैं और निक शादी करेंगे। मैंने सब कुछ सोच लिया था और फिर अचानक से मेरी दुनिया ही पलट गई।” अपने ब्रेकअप के बाद का एक किस्सा साझा करते हुए ओलिविया ने कहा, ”एक रात याद है जब मैं लेटे-लेटे अपने अपार्टमेंट की छत को देख रही थीं और मुझे अचानक ख्याल आया कि मैं अपने घर का रेंट कैसे दुंगी। मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं थे, उस वक्त मैंने तय किया कि मैं इस तरह हार नहीं मान सकती।”
यह भी पढ़ें: Nayanthara Vignesh: इस बार अपने जुड़वा बेटों के संग मनाएंगी अपना 38वां बर्थडे, जानें क्या है प्लानिंग ?
आगे प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की सगाई पर ओलिविया ने कहा, ”इस इंडस्ट्री में किसी को कभी भी प्यार मिल सकता है। मैं निक जोनस के लिए बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं सबको उनका प्यार मिले।” बता दें कि ओलिविया कल्पो फिलहाल अमेरिकी फुटबॉलर क्रिश्चियन मैककैफ्री को डेट कर रही हैं।