ट्रेंडिंग

Latest Political News LokSabha 2024 Bihar: लोकसभा के रण में अब ओवैसी VS लालू यादव होता हुआ दिख रहा है.

Latest Political News LokSabha 2024 Bihar: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी कह रहे हैं कि लालू यादव जी हम आपको बताना चाह रहे हैं कि आपने बरसों MY का नाम लेकर सबकी आंखों में धूल झोंका….याद रखो, तुम सिर्फ वोट डालने वाले बनोगे तो फिर हमको गुलामी करना पड़ेगा, ओवैसी ने कहा कि आपसे हम एक ही अपील कर रहे हैं कि आप किसी की गुलामी मत कीजिए ।
बाइट ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी जब भी हैदराबाद से बाहर निकलकर महाराष्ट्र..उत्तर प्रदेश..या बिहार की तरफ मुड़ते हैं तो बीजेपी चैन की सांस लेती है…लेकिन मुस्लिम वोट बैंक की सियासत करने वाले स्थानीय दल परेशान हो जाते हैं । कल ही की बात है…ओवैसी बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र गए थे । AIMIM प्रत्याशी प्रियंका चौधरी के लिए रैली करते हुए ओवैसी ने मुसलमानों से कहा- किसी की गुलामी मत करो…ना ही किसी के लिए कालीन बिछाओ । उनका इशारा सीधे तौर पर लालू यादव की तरफ था ।
ओवैसी ने कहा कि आप किसी की गुलामी मत कीजिए । आपके काराकाट में कालीन बनता है । आप कालीन को बनाइए, बिछाने का काम किसी के लिए हरगिज मत करिए । कालीन बनाइए आप, अल्लाह ने आपके हाथ में फन दिया है । आपको अल्लाह ने हाथ में फन इसलिए नहीं दिया है, कि तुम गैरों के लिए कालीन बिछाओ ।
खुद को सियासत में मुसलमानों का इकलौता भाईजान मान चुके ओवैसी…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कम, लालू यादव पर ज्यादा बोल रहे थे। ओवैसी ने आगे कहा कि लालू जी हम आपको बताना चाह रहे हैं कि आपने MY का नाम लेकर सत्ता हासिल कर लिया । आप बरसों मुख्यमंत्री रहे फिर आपने पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया । उसके बाद आपने दोनों बेटों को विधायक बनाया । अपनी बेटी को मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनाया । आपने अपने एक दामाद को, जो उत्तर प्रदेश के हैं, उनको सांसद बनाया । लालू जी आपका दिल कब भरेगा, बताइए ।
ओवैसी 2024 के चुनाव में लालू यादव पर तीन वजहों से चिढ़े हुए हैं ।पहली वजह- मुस्लिम वोट…जिसपर लालू यादव की मजबूत पकड़ है और ओवैसी को इस वोट बैंक को अपनी तरफ खींचना है, AIMIM के 5 विधायकों में से 4 को लालू यादव ने आरजेडी में शामिल करा लिया था। किशनगंज में लालू यादव का कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद जावेद के समर्थन में जारी किया हुआ वीडियो ।
यही है लालू यादव का वो वीडियो जिसे किशनगंज में मतदान से ठीक पहले 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था
ओवैसी ने कहा कि अब आप बताइए अख्तरुल ईमान जब अपना इलेक्शन किशनगंज का लड़ रहे थे । जहां राजद का उम्मीदवार नहीं था तो क्या परेशानी हो गई लालू को कि उन्होंने मतदान के दिन वीडियो बनाया । और ये कह दिया कि ओवैसी वोट काटने आया है । ये बात सामने आ गई कि लालू नफरत करते हैं । याद रखो, तुम सिर्फ वोट डालने वाले बनोगे तो फिर हमको गुलामी करना पड़ेगा । अगर आप वोट लेने वाले बनोगे तो आप इंशाअल्लाह ताला अपनी लीडरशिप को बनाएंगे ।
काराकाट वही लोकसभा सीट है जहां से एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया है तो भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं । काराकाट से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मुजरा वाला बयान दिया था ।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं एससी, एसटी और ओबीसी को उनके अधिकारों से वंचित करने और उन्हें मुसलमानों की ओर मोड़ने की I.N.D.I.A ब्लॉक की योजनाओं को विफल कर दूंगा. वे गुलाम बने रह सकते हैं और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए ‘मुजरा’ कर सकते हैं।इंडिया गठबंधन के नेताओं की तरह ओवैसी ने भी इस बयान को हाथोंहाथ लिया और प्रधानमंत्री पर तंज कसा ।

ओवैसी ने पलटवार किया और कहा कि कहते हैं मुजरा हो रहा है । कुछ तो मर्यादा रखिए । आज वजीर-ए-आलम होकर ऐसी बात कहेंगे तो महिलाओं का सम्मान कैसे रखेंगे, बताइए आप।।ओवैसी अपनी रैलियों में पीएम मोदी के खिलाफ आग तो उगलते हैं लेकिन एनडीए के नेताओं को नुकसान नहीं पहुंचा पाते…

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button