Nuh Mandal Yatra 2024: श्रवण का महीना शुरू हो गया है, हर कोई भोले बाबा को जल अभिषेक करके अपनी मनोकामनाएं पूरी कर रहा है। इसी बीच गुरुग्राम के मेवात जिले में आज जल अभिषेक यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच निकली जा रही है। बता दें कि शोभायात्रा 12:00 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे जाकर समाप्त की जाएगी। जिसे देखकर वहां की जिला प्रशासन ने भी जोरदार तैयारी की हैं। बता दें कि जिला प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और कई हिंदू संगठनों के साथ इस यात्रा की तैयारी की और दिशा निर्देश भी जारी किया है।
पहले का कांड देखते हुए यात्रा से पहले ही कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। वहीं रविवार के दिन मोबाइल इंटरनेट और एक साथ हजारों लोगों को एसएमएस भेजने वाली सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है। बता दें इस तरह के कड़ी सुरक्षा करने के पिछे कारण है दरअसल पिछले साल इस यात्रा के दौरान हिंसा की गई थी। 31 जुलाई 2023 को नूंह में विश्व हिंदू परिषद की शोभायात्रा पर हमला किया गया था जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी।
इस पूरे मामले को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही अर्ध सैनिक बल को तैनात कर दिया है और इन सभी पर ड्रोन की जरियें निगरानी भी कर रही है। यात्रा के दौरान 5 हजार पुलिस कर्मचारी मौजूद रहेंगे और इसके साथ ही हर तरह से निगरानी की जाएगी। इस यात्रा को देखते हुए रविवार के दिन पुलिस ने जिला में फ्लैग मार्च निकाला। हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस पर बयान दिया है उन्होंने कहा है कि नूंह में मोबाइल इंटरनेट और ब्लॉक एसएमएस की सेवाएं 22 जुलाई की शाम 6:00 बजे तक बंद कर दी गई है और अगर कोई इस पर अमल नहीं करता है तो उस पे कड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
प्रशासन की माने तो लोग इंटरनेट का दुरुपयोग करना शुरू करते रहे हैं और ऐसे मौके पर अफवाह फैलाने का भी काम करते हैं जिस वजह से इसे बंद कर दिया गया है। कानूनी व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी ऐसा आदेश दिया गया है।
गैर करने वाली बात यह है की इस यात्रा में बिट्टू बजरंगी शामिल नहीं होंगे। दरअसल पिछले साल यात्रा के दौरान हुए हादसे को लेकर बिट्टू बजरंगी को यात्रा में शामिल नहीं किया जाएगा। पिछले साल हुए दंगों में उनके खिलाफ 9 केस दर्ज किया गया था जिस वजह से इन्हें यात्रा में जाने से रोक दिया गया है।