Operation Sindoor 2.0: जिस AWACS सिस्टम पर था पाकिस्तान को घमंड, उसे भारत ने पल भर में कर दिया तबाह
7-8 मई की रात पाकिस्तान द्वारा भारत के कई शहरों पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने करारा प्रहार किया। भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान और उसका अत्याधुनिक AWACS सिस्टम (एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) तबाह कर दिया।
Operation Sindoor 2.0: पाकिस्तान की ओर से बीते 7-8 मई की रात को जम्मू, श्रीनगर, जैसलमेर, राजौरी, पठानकोट और जालंधर में किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में भारत ने बेहद सटीक और जोरदार कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के वायु रक्षा तंत्र को गंभीर क्षति पहुंचाई है। भारतीय वायुसेना ने इस सैन्य अभियान में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों के साथ-साथ उसका अत्याधुनिक AWACS (एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान भी तबाह कर दिया है, जिस पर पाकिस्तान को काफी भरोसा था।
इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के हवाई सुरक्षा ढांचे को बड़ा झटका लगा है। सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान की निगरानी और प्रतिक्रिया क्षमता बुरी तरह से कमजोर हो गई है। यह हमला भारतीय शहरों पर बिना उकसावे के हुए हमलों के जवाब में किया गया है।
Operation Sindoor: पाकिस्तान की सेना में भूचाल और उभरता नया सैन्य चेहरा – साहिर शमशाद…
भारत ने एक साथ कई मोर्चों पर किया जवाबी हमला
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सियालकोट, पेशावर, बाजवत सेक्टर और लाहौर पर हमला बोला। यह हमला तब किया गया जब भारतीय शहरों पर पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी और ड्रोन हमले किए थे। भारतीय वायुसेना की ओर से की गई इस कार्रवाई में न केवल दुश्मन के हमले को विफल किया गया, बल्कि उसके रक्षा तंत्र को भी तहस-नहस कर दिया गया।
भारत ने तबाह किया पाकिस्तान का एयर डिफेंस और AWACS
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान का संपूर्ण एयर डिफेंस सिस्टम और चार फाइटर जेट्स को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान का एक महत्वपूर्ण एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानी AWACS विमान भी तबाह कर दिया गया है, जो उसकी हवाई सुरक्षा का रीढ़ माना जाता था।
क्या होता है AWACS और क्यों है यह इतना अहम?
AWACS यानी एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम एक विशेष किस्म का विमान होता है, जिसकी छत पर एक विशाल रडार लगा होता है। यह रडार 360 डिग्री में घूम सकता है और सैकड़ों किलोमीटर दूर तक दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों की पहचान कर सकता है। यह विमान युद्ध के समय लड़ाकू विमानों को दिशा-निर्देश देने, दुश्मन के संचार सिग्नल को डिकोड करने और पूरे हवाई अभियान को समन्वित करने में अहम भूमिका निभाता है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पाकिस्तान को बड़ा झटका
AWACS सिर्फ निगरानी नहीं करता, बल्कि यह युद्ध में रणनीतिक तौर पर बेहद जरूरी होता है। इसके जरिए दुश्मन की हर हवाई गतिविधि पर नजर रखी जाती है और उसी के अनुसार हमले की रणनीति बनाई जाती है। एक सैन्य विशेषज्ञ ने बताया, “AWACS का नुकसान पाकिस्तान के हवाई कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम के लिए एक गहरा झटका है। इससे उनकी वायुसेना की निगरानी और प्रतिक्रिया क्षमता काफी हद तक कमजोर हो गई है।”
भारत की जवाबी कार्रवाई बनी पाकिस्तान की कमजोरी
भारतीय सेना की यह कार्रवाई पूरी तरह रणनीतिक और सटीक थी। ड्रोन हमलों के जवाब में यह सैन्य अभियान न केवल पाकिस्तान की आक्रामक मंशा पर रोक लगाने वाला साबित हुआ, बल्कि उसके सबसे भरोसेमंद हवाई सिस्टम को भी ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई भविष्य में भारत की सैन्य क्षमताओं और तत्परता का स्पष्ट संकेत है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV