Live Updateदिल्लीन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहरहाल ही में

Operation Vijay: कारगिल के शहीदों की गूंज आज भी गगन चीरती है,दिल्ली से लेकर द्रास तक श्रद्धांजलि समारोह.

Kargil Vijay Diwas 2025: भारत ने 26वां कारगिल विजय दिवस भावभीन श्रद्धांजली के साथ मनाया, जिसमें उन वीर सैनिकों को याद किया गया जिन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में राष्ट्र को विजय दिलाई। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक (NWM) पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपने संदेश में कारगिल विजय को वीरता का शाश्वत उदाहरण बताया और कहा कि यह स्मारक उनकी बलिदान की जीवित प्रतीक के रूप में खड़ा है। सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर उन्होंने दुर्गम इलाकों में सैनिकों की असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की और कहा कि उनका सर्वोच्च बलिदान सशस्त्र बलों की अटल प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

Read More:  द्रास में गूंजा शहीदों का जयघोष, कारगिल विजय दिवस 2025 पर Mandaviya और सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

द्रास, कारगिल में मेरा युवा भारत (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा कारगिल विजय दिवस पदयात्रा का आयोजन किया गया। इस 1.5 किलोमीटर की यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया और रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने किया। हिमाबास पब्लिक हाई स्कूल से गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल, भीमबेट तक की पदयात्रा में 1,000 से अधिक युवाओं, सैन्यकर्मियों (सेवारत एवं सेवानिवृत्त), शहीदों के परिजनों और नागरिक समाज के सदस्यों ने भाग लिया। इसके बाद मंत्रीगण और 100 युवा स्वयंसेवकों ने कारगिल युद्ध स्मारक तक मार्च किया, जहां श्री संजय सेठ ने पुष्पचक्र अर्पित किया। उन्होंने ‘X’ पर अपने संदेश में कहा कि सैनिकों की वीरता की कहानियाँ आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेंगी और देशभक्ति की भावना को जीवित रखेंगी।

Read: बिहार सरकार ने कहां किया 71,000 करोड़ रुपये का निवेश? डिफॉल्टर सूची में कौन रखता है शीर्ष 5 मंत्रालय? तेजस्वी के कार्यकाल से भी जुड़े हैं तार

थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने भी कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं राष्ट्रीय समर स्मारक पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह, और थलसेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीर सैनिकों को नमन किया।जनरल चौहान ने सैनिकों की अतुलनीय वीरता और देशभक्ति को नमन करते हुए कहा कि उनकी विरासत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से और मजबूत हुई है, जो संयुक्तता और साहस की विजय का प्रतीक है। उन्होंने सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को उनके अविचल समर्पण के लिए सलाम किया।

Read More: योगी का वार, रवि किशन का पलटवार! ‘नाले पर मकान’ विवाद में आया नया मोड़

एडमिरल त्रिपाठी ने वीरों की विरासत को “सेवा परमो धर्म” का प्रतीक बताया, जो रक्षा बलों और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेगी। जनरल द्विवेदी ने कारगिल विजय दिवस को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया और राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना की प्रतिबद्धता दोहराई। एयर चीफ मार्शल सिंह ने NWM को स्मरण का पवित्र स्थल बताते हुए कहा कि वायुसेना बहादुरों की परंपरा को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेगी।रक्षा सचिव सिंह ने कहा कि यह दिन सशस्त्र बलों की वीरता की याद दिलाता है और NWM जनता की स्मृति में उनकी बहादुरी को जीवंत रखता है। लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रमणि ने कहा कि सैनिकों की निस्वार्थ सेवा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और सशस्त्र बल पूरी निष्ठा से सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by| Rupali sharma

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button