ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Oscar 2023 Winners List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाटू नाटू सॉन्ग को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर दी बधाई

Oscar 2023 Winners List: फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया है. गोल्डन ग्लोब में छाने के बाद नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर जीता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2023 मे इंडिया की मूवी को मिला ऑस्कर्स अवार्ड के सम्मान पर बधाई दी है आरआरआर फिल्म के सुपरहिट गाने नाटू नाटू ने सर्वश्रेष्ठ ऑरिजनल गाने स्कोर कैटेगरी में ऑस्कर जीता है नाटू नाटू सॉन्ग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सॉन्ग की लोकप्रियता वैश्र्विक हो गई है यह एक ऐसा सॉन्ग साबित होगा आने वाले सालो तक इस गाने को याद रखा जाएगा.


गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और अब ऑस्कर अवॉर्ड
RRR ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अपना झंडा लहरा ही दिया है अवॉर्ड जीतने के बाद रामचरण, जूनियर एनटीआर और एस एस राजामौली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा फैंस और सेलेब्स आरआरआर की पूरी टीम को बधाई दे रहे हैं. आज हर भारतीय के लिए प्राउड कर रहा है, देशभर के फिल्मी फैंस नाटू नाटू गाने पर थिरक रहे हैं. पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड और अब ऑस्कर जीतना इससे बडी बात कोई नही हे सकती.

Read: Latest Bollywood News and Updates at News Watch India


फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा का किया बिजनैस
इस गाने के लिए एमएम कीरावानी ने अपनी स्पीच में हर किसी का आभार व्यक्त किया. एमएम कीरावानी जब स्पीच दे रहे थे तो उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी. मंच पर सिंगर हालु सिप्लिगंज और काल भैरव ने नाटू नाटू गाने पर लाइव परफॉर्मेंस भी दी. अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थियेटर में ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ने भारत में 750 करोड़ से ज्यादा की कमाई की वहीं वर्ल्डवाइड मार्केट (Worldwide market) में भी आरआरआर(RRR) डंका बज रहा है आरआरआर फिल्म ने 1100 करोड़ से ज्यादा का बिजनैस किया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल निभा रहे है

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button