Ozzy Osbourne Death: हेवी मेटल की दुनिया में शोक, ‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ ओजी ऑस्बॉर्न का 76 की उम्र में निधन
हेवी मेटल म्यूजिक की दुनिया के सबसे चर्चित और विवादित आइकॉन ओजी ऑस्बॉर्न (Ozzy Osbourne) का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। अपने अनोखे स्टाइल, डरावने लुक और जबरदस्त स्टेज प्रजेंस के लिए मशहूर रहे ऑस्बॉर्न को दुनिया 'प्रिंस ऑफ डार्कनेस' के नाम से जानती थी। उनके निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है और दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
Ozzy Osbourne Death: हेवी मेटल संगीत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले और ‘ब्लैक सब्बाथ’ बैंड के प्रसिद्ध फ्रंटमैन ओजी ऑस्बॉर्न अब इस दुनिया में नहीं रहे. 76 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. ओजी को ‘प्रिंस ऑफ डार्कनेस’ के नाम से जाना जाता था और उनकी आवाज ने लाखों फैंस को दीवाना बना दिया था.
उनके परिवार ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की पुष्टि की है. पोस्ट में लिखा गया कि ओज़ी ने अपने परिजनों के बीच शांतिपूर्वक दुनिया को अलविदा कहा. हालांकि परिवार की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी प्रकार का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह पिछले कुछ समय से ‘पार्किंसन्स’ नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
War 2: ‘वॉर 2’ का ट्रेलर 25 जुलाई को होगा रिलीज, ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जोड़ी मचाएगी धमाल
परिवार का भावुक संदेश
ओज़ी ऑस्बॉर्न का असली नाम जॉन माइकल ऑस्बॉर्न था. उनके निधन पर परिवार ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से बयान जारी करते हुए लिखा कि लोगों तक यह खबर पहुंचाते हुए हमें अत्यंत दुख हो रहा है कि हमारे प्यारे ओजी ऑस्बॉर्न का आज सुबह निधन हो गया है. वह अपने परिवार के साथ थे और उनके प्यार से घिरे हुए थे. हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि कृपया इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें.
आखिरी शो के कुछ दिन बाद ली अंतिम सांस
ओज़ी ऑस्बॉर्न का निधन 5 जुलाई को बर्मिंघम के विला पार्क में ब्लैक सब्बाथ के साथ हुए उनके आखिरी शो के कुछ दिन बाद हुआ. इस शो में उन्होंने ब्लैक रंग के अपने आइकॉनिक थ्रोन पर बैठकर परफॉर्म किया था, जो उनके संगीत जीवन की एक ऐतिहासिक विदाई बन गई.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्यों निकाले गए थे ब्लैक सब्बाथ से?
ओज़ी ऑस्बॉर्न ने साल 1968 में ‘ब्लैक सब्बाथ’ की स्थापना की थी और 1970 में उनका पहला एल्बम “नेवर से डाई” रिलीज़ हुआ. उन्होंने ‘पैरानॉयड’, ‘मास्टर ऑफ रियलिटी’ और ‘सब्बाथ ब्लडी सब्बाथ’ जैसे आइकॉनिक एल्बम्स दिए. हालांकि, 1979 में उन्हें बैंड से बाहर निकाल दिया गया, जिसकी वजह बनी उनकी शराब और नशीले पदार्थों की लत. इस फैसले ने ओज़ी को तोड़ जरूर दिया, लेकिन वह टूटे नहीं उन्होंने 1980 में “ब्लिजार्ड ऑफ ओज़” के साथ सोलो करियर की शुरुआत की और आगे चलकर 13 स्टूडियो एल्बम रिकॉर्ड किए.
संगीत की दुनिया को विरासत देकर गए ओजी
ओज़ी ऑस्बॉर्न को ‘मेटल का गॉडफादर’ कहा जाता है. उन्होंने न केवल म्यूज़िक इंडस्ट्री में नए ट्रेंड्स स्थापित किए, बल्कि कई युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बने. उनके संगीत, मंच प्रदर्शन और अंदाज़ ने एक पूरे युग को परिभाषित किया.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
स्वास्थ्य से लंबे समय तक जूझते रहे
ओजी लंबे समय से ‘पार्किंसन्स डिजीज’ से पीड़ित थे. यह एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें शरीर का संतुलन बिगड़ता है, मांसपेशियों में अकड़न आती है और हाथ-पैर कांपने लगते हैं. बीमारी के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आखिरी समय तक मंच पर डटे रहे.
एक युग का अंत
ओज़ी ऑस्बॉर्न का जाना केवल एक कलाकार का निधन नहीं है, यह एक संपूर्ण युग का अंत है. म्यूज़िक लवर्स के दिलों में उनकी जगह हमेशा बनी रहेगी. ‘ब्लैक सब्बाथ’ के साथ उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV