Paatal Lok 2 Teaser Out: इंतजार खत्म! पाताल लोक 2′ का दमदार टीजर हुआ रिलीज
अमेजन प्राइम की अपकमिंग सीरीज पाताल लोक 2 (Paatal Lok 2) का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर जयदीप अहलावत के फैंस सीरीज से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट पर नजर रखे हुए हैं। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने दर्शकों के उत्साह को दोगुना करने का काम कर दिया है। पाताल लोक के दूसरे सीजन से हाथीराम चौधरी का एक धमाकेदार टीजर (Paatal Lok 2 Teaser Out) सामने आया है।
Paatal Lok 2 Teaser Out: मच अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ ने अपने दूसरे सीज़न का टीज़र रिलीज कर दिया है। इस सीज़न में हाथीराम ज़्यादा ख़तरा पैदा करेगा। इसका हिंट जयदीप अहलावत ने दिया है। टीजर में उन्होंने रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनाई है। यूजर्स टीजर को पसंद कर रहे हैं।
जयदीप अहलावत की मच अवेटेड सीरीज ‘Paatal Lok 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप अहलावत ने एक बार फिर दमदार वापसी की है। जिस तरह से जयदीप को लिफ्ट में एक खौफनाक कहानी सुनाते हुए दिखाया गया है, उससे लगता है कि दूसरा सीजन भी दमदार होगा, हालांकि टीजर में इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
पढ़ें : घर में घुसकर दो बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना
पाताल लोक सीजन 2 के टीजर की शुरूआत जयदीप अहलावत से होती है बता दें जयदीप हाथीराम का किरदार निभा रहे हैं। वह जिस लिफ्ट में हैं, वह अचानक रुक जाती है। फिर वह बोलते हैं, ‘एक कहानी सुनाऊं क्या? एक गांव में एक आदमी रहता था। उसे कीड़ों से बड़ी नफरत थी। कहता था कि इन सारी बुराइयों की जड़ ये कीड़े हैं। फिर एक दिन उस आदमी के घर के कोने से एक कीड़ा निकला और उसने उस आदमी को काट लिया।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
एक कीड़ा मार दिया तो खेल खत्म? वह कहानी सुनाते हुए आगे कहते हैं, “लेकिन उस आदमी ने हिम्मत जुटाई और कीड़े को मार डाला।” जल्द ही पूरा शहर उस आदमी का सम्मान करने लगा, जो अचानक हीरो बन गया। सब खुश और अगली कई रातें बड़े चैन से मुस्कुराते हुए सोया। फिर एक सुनसान रात में उसके बिस्तर के नीचे कुछ मिला। एक कीड़ा था और फिर 10, हजार, लाख करोड़…अनगिनत कीड़े। उसे क्या लगा था? एक कीड़ा मार दिया तो खेल खत्म? ऐसा थोड़ी ना होता है पाताल लोक में।’
पढ़ें : संभल CO अनुज चौधरी के हाथ में गदा, मचा बवाल..कार्रवाई की मांग !
इस कहानी के जरिए जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) का किरदार एक तरह से चेतावनी देता है कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है और काफी ट्विस्ट और सस्पेंस देखने को मिलेगा। टीजर (teaser) देख यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा है, ‘नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है। एकदम खूंखार हाथीराम। पहला सीजन पसंद आया था।’ एक और कमेंट है, ‘सालों का इंतजार पूरा हुआ। हाथीराम इज बैक।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
17 जनवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज
‘पाताल लोक का सीजन 1 साल 2020 में आया था। कोरोना के दौरान इस सीरीज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अब 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन देख पाएंगे। जयदीप अहलावत की मच अवेटेड सीरीज पाताल लोक का दूसरा पार्ट 17 जनवरी 2025 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV