Pakistan News: हिंदुस्तान से ‘आस’ लगाए बैठा पाकिस्तान, कारोबार की राह होगी आसान!
Pakistan News:हिंदुस्तान के चुनावी नतीजों के बाद पाकिस्तान के कारोबारी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। पाकिस्तान के कारोबारी कह रहे हैं कि ज़रूरी है ये कि भारत स्थिर रहे, भारत मज़बूत रहे और उसकी ड्राइविंग सीट पर एक ही इंसान बैठा हो, मोदी बैठे हों, चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ जहर उगलने वाले फवाद चौधरी भारत से कारोबार शुरू करने की गुहार लगा रहा हैं।
फ़वाद चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान को हिंदुस्तान से बात करनी पड़ेगी… बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडिया ये तीन चार जो बड़ी सुपर पावर है… इस रीजन की… इनके चार पांच लोगों को आपस में बैठना पड़ेगा। तो पाकिस्तान की अवाम, अपने हुक्मरानों को उनकी औकात बता रही है… याद दिला रही है कि हिंदुस्तान के आगे उनकी कोई बिसात ही नहीं।
हिंदुस्तान की बढ़ती धमक की गूंज पाकिस्तान में सुनाई दे रही है, कैसे सुपरपावर बनने की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहे हिंदुस्तान से पाकिस्तान रश्क कर रहा है। दरअसल, एनडीए सरकार की ताजपोशी से पहले पाकिस्तानी, पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं… तो पाकिस्तानी कारोबारी भी मोदी के गुणगान में पीछे नहीं… अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी बिजनेसमैन साजिद तरार ने मोदी को जीत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि वो सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता की गारंटी हैं।
ज़रूरी है ये कि भारत स्थिर रहे, भारत मज़बूत रहे और उसकी ड्राइविंग सीट पर एक ही इंसान बैठा हो, मोदी बैठे हों, वरना भारत तरक्की नहीं कर पाएगा, ये मैं बता रहा हूं, और कमज़ोर भारत ना तो क्षेत्र के लिए अच्छा है और ना ही विश्व के लिए। मोदी की अगुवाई में बन रही एनडीए की सरकार की स्थिरता को लेकर सवाल उठाने वालों को… खुलकर फैसला न लेने की अटकलें लगाने वालों को भी साजित तरार ने करारा जवाब दिया है
पाकिस्तानी आस लगाए बैठे हैं कि मोदी के तीसरी पार सत्ता संभालने के बाद हिंदुस्तान से रिश्ते सुधरेंगे… और दोनों मुल्कों में कारोबार भी शुरु होगा… यही उम्मीद इमरान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी भी लगाए बैठे हैं… भारत में चुनाव के दौरान उन्होंने पाकिस्तान से मोदी के खिलाफ ज़हर तो कई बार उगला… लेकिन मोदी सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू होते ही उनके सुर बदल गए… अब फवाद खुद पाकिस्तानी हुक्मरानों को भारत से व्यापार शुरू करने की सलाह देने लगे हैं… जब भी हिंदुस्तान की लीडरशिप को ये ख़्याल होगा… कि फंडामेंटल्स ठीक करने हैं… इस क्षेत्र के… तो पाकिस्तान से बात करनी होगी… रियलिस्टिक एप्रोच है कि आप अपने विजन को ठीक करें… पाकिस्तान को हिंदुस्तान से बात करनी पड़ेगी… बांग्लादेश, श्रीलंका, इंडिया ये तीन चार जो बड़ी सुपर पावर है… इस रीजन की… इनके चार पांच लोगों को आपस में बैठना पड़ेगा… और अपनी ट्रेड को बढ़ाना होगा… अगर इकॉनमी को बढ़ाना है… वीज़ा फ्री करना होगा।बिन मांगी, मुफ्त की बेतुकी सलाह देकर अपनी किरकिरी कराने वाले फवाद को हिंदुस्तान की तरक्की, और बेहिसाब ताकत का इल्म है… शायद तभी वो पाकिस्तान को हिंदुस्तान से बातचीत की नसीहत दे रहे हैं… लेकिन लगे हाथ उन्होंने भारत को भी आर्थिक तरक्की के लिए क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने की बिन मांगी सलाह दे डाली… क्योंकि उन्होंने भारत के आर्थिक शक्ति बनने की चिंता भी सताने लगी है।
फ़वाद का फॉर्मूला आपके गले नहीं उतरेगा… क्योंकि वो क्या बोलते हैं… क्या सलाह देते हैं… उसका फैक्ट उन्हें खुद ही पता नहीं होता… लेकिन पाकिस्तानी अवाव होशियार है… उन्हें अपने मुल्क की, अपने हुक्मरानों की हैसियत अच्छी तरह पता है।