PM Modi Adampur Visit: आदमपुर एयरबेस को लेकर पाकिस्तान का झूठ उजागर, पीएम मोदी के साथ दिखे एस 400, मिग 21 विमान
जिस आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी जवानों से मिलने गए थे, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के हमले में वह एयरबेस तबाह हो गया। उसकी मिसाइलें आदमपुर एयरबेस के रनवे पर गिरीं और वह तबाह हो गया।
PM Modi Adampur Visit: भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद सीमा पर अपेक्षाकृत शांति है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और संघर्ष विराम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में सशस्त्र बलों की तारीफ की और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी। इसके बाद पीएम मोदी ने आज मंगलवार को पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया, जिसके बारे में पाकिस्तान दावा करता रहा है कि उसे नष्ट कर दिया गया है।
लेकिन अचानक आज मंगलवार सुबह 6.15 बजे प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के पालम एयरबेस होते हुए आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इस दौरान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उनके साथ थे। पीएम ने वहां सेना के जवानों से मुलाकात की और उनसे बातचीत भी की। उन्होंने जवानों को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के उन जवानों से भी बात की जो हाल ही में पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान कार्रवाई में शामिल थे। वे वहां करीब एक घंटे तक रुके।
पढ़े : ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर पहुंचे पीएम मोदी, बोले- हमारे सैनिकों का साहस अद्वितीय है
पृष्ठभूमि में सुरक्षित दिख रहा विमान
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह मैंने भारतीय वायुसेना के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। मैंने हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मुलाकात की। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक अलग अनुभव था। भारत सशस्त्र बलों द्वारा हमारे देश के लिए किए गए हर कार्य के लिए सदैव उनका आभारी रहेगा।”
आदमपुर में जब पीएम मोदी जवानों से मिल रहे थे, तब एयरबेस के पास एस-400 दिखाई दे रहा था। मोदी के बैकग्राउंड में मिग 21 विमान भी दिखाई दे रहा था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
संघर्ष के बाद जवानों से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के बाद हुआ है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने 6-7 मई की दरम्यानी रात को ऑपरेशन सिंदूर चलाया था और इस दौरान पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए गए थे। इसके बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से सैन्य संघर्ष काफी बढ़ गया, लेकिन 3 दिनों तक जारी संघर्ष के बाद 10 मई को दोनों देश सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमत हो गए और युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई।
पाकिस्तान लगातार दावा कर रहा है कि पंजाब के आदमपुर एयरबेस, जहां पीएम मोदी जवानों से मिलने गए थे, हमले में तबाह हो गया है। पाकिस्तान ने यह भी दावा किया कि आदमपुर एयरबेस के रनवे पर उसकी मिसाइलें गिर गईं और इस वजह से यह तबाह हो गया और अगले एक साल तक इसका इस्तेमाल नहीं हो पाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पाकिस्तान ने किया था तबाह होने का दावा
पाकिस्तान की तरफ से बार-बार कहा गया है कि चीन निर्मित जेएफ-17 लड़ाकू विमान ने आदमपुर में तैनात रूस निर्मित एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। साथ ही दावा किया कि इस हमले में 60 भारतीय सैनिक भी मारे गए। आदमपुर का यह एयरबेस पंजाब के जालंधर जिले में बना है। इस एयरपोर्ट का निर्माण 1960 में हुआ था। इसका संचालन भारतीय वायुसेना करती है और इस एयरबेस ने 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान सीमा से थोड़ी दूरी पर स्थित आदमपुर एयरबेस पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार की रात (9-10 मई) को पाकिस्तान द्वारा किये गए कई हमलों में से एक था। यह हमला पाकिस्तान ने भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद किया था। पाकिस्तानी सेना ने न केवल आदमपुर बल्कि राजस्थान और गुजरात के अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों के अलावा जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में स्थित ठिकानों पर भी हमला किया। इसके साथ ही पंजाब के फिरोजपुर पर भी हमला किया गया जहां आम लोग रहते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV