Parliament Monsoon Session: लोकसभा में दीपेंद्र हुड्डा का सरकार पर हमला बोले, “डोनाल्ड को चुप कराओ, नहीं तो मैकडॉनल्ड बंद कराओ”
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की विदेश नीति और पाकिस्तान के प्रति रवैये पर तीखा हमला बोला। हरियाणा की रोहतक सीट से सांसद हुड्डा ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक मोर्चे पर गंभीर चूक की है, जिससे देश की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार, 28 जुलाई को लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार की विदेश नीति और पाकिस्तान के प्रति रवैये पर तीखा हमला बोला। हरियाणा की रोहतक सीट से सांसद हुड्डा ने कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा और कूटनीतिक मोर्चे पर गंभीर चूक की है, जिससे देश की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
पढ़े : Haryana News: सैनी सरकार की तीज पर्व पर महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं की सौगात
“डोनाल्ड को चुप कराओ, नहीं तो मैकडॉनल्ड बंद कराओ”
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश को लेकर हुड्डा ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “बातचीत अमेरिका से करो, लेकिन अपनी गरिमा बनाए रखो। डोनाल्ड को चुप कराओ, उसका मुंह बंद कराओ, नहीं तो हिंदुस्तान में मैकडॉनल्ड को बंद कराओ।” उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की विदेश नीति आत्मसम्मान और दृढ़ता पर आधारित होनी चाहिए, न कि दबाव में।
हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें LIVE देंखे
विपक्ष ने निभाई जिम्मेदारी, लेकिन सरकार नाकाम
हुड्डा ने कहा कि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब विपक्ष ने पूरी ज़िम्मेदारी के साथ सरकार का साथ दिया। “हमने कहा कि हम आपके साथ हैं, दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दीजिए। लेकिन आपने क्या किया? सर्वदलीय बैठक तो बुलाई, पर उसमें प्रधानमंत्री ही शामिल नहीं हुए।”
ऑपरेशन सिंदूर – पराक्रम के बाद अचानक सीजफायर
सांसद ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अद्भुत पराक्रम दिखाया और पूरी दुनिया ने माना कि भारत दुश्मन के गले तक पहुंच चुका है। लेकिन अगले ही दिन, 10 जून को एकाएक युद्धविराम की घोषणा हो गई। “देश की भावना थी कि पाकिस्तान को कड़ा जवाब मिले, लेकिन सरकार ने क्यों सीजफायर किया, यह स्पष्ट नहीं किया।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अमेरिकी ट्वीट से पहले युद्धविराम की घोषणा?
हुड्डा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सीजफायर की घोषणा से पहले अमेरिका के एक ट्वीट ने इसकी सूचना दे दी थी। “क्या अमेरिका को पहले से जानकारी थी? सरकार को देश के सामने सीजफायर की शर्तें स्पष्ट करनी चाहिए।”
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विदेश नीति पर सवाल और पाकिस्तान को समर्थन
हुड्डा ने कहा कि जब पाकिस्तान को विदेश मंत्री ने खुद फोन किया, तो यह सबसे बड़ी रणनीतिक भूल थी। उन्होंने पूछा, “आपका कौन-सा मित्र देश आपके साथ खड़ा हुआ? चीन, तुर्किए, अजरबैजान और मलेशिया पाकिस्तान के साथ दिखे, लेकिन किसी ने भी भारत का खुलकर समर्थन नहीं किया।”
इस तरह दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार की कूटनीतिक नीति और सैन्य रणनीति पर गंभीर सवाल उठाते हुए उसे कटघरे में खड़ा कर दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV