Parliament Winter Session: सोसेस और कांग्रेस का क्या संबंध है? राज्यसभा में रिजिजू का बड़ा हमला
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से आज सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। BJP ने साफ कहा कि वो सभापति धनखड़ के साथ खड़े हैं और उन्हें गर्व है कि वो उपराष्ट्रपति हैं।
Parliament Winter Session: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Chairman Jagdeep Dhankhar) के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव और जॉर्ज सोरोस (george soros) विवाद ने आज संसद के ऊपरी सदन में काफी हंगामा किया। BJP ने Congress पर आरोप लगाए कि उनके देशविरोधी तत्वों से रिश्ते हैं जबकि congress ने कहा कि सत्ता पक्ष देश के संविधान को खत्म करना चाहती है।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव से आज सरकार और विपक्षी दलों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। BJP ने साफ कहा कि वो सभापति धनखड़ के साथ खड़े हैं और उन्हें गर्व है कि वो उपराष्ट्रपति हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज राज्यसभा में कहा कि अगर विपक्षी दल उपराष्ट्रपति के पद और गरिमा पर हमला करेंगे तो हम उनका बचाव करेंगे।
सोनिया और सोरोस का जिक्र
रिजिजू यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो भावना है वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस (Sonia Gandhi and George Soros) के बीच लिंक का नाम आम रहा है। ये जो रिपोर्ट आई है वो हमने नहीं किया है, पूरी दुनिया में ये रिपोर्ट है। विपक्ष को शर्म आनी चाहिए। रिजिजू ने दावा किया कि आप सोरोस के निर्देशों का पालन करते हैं और भारत विरोधी लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि हम सब एकजुट होकर भारत के साथ खड़े हों। रिजिजू ने जवाब दिया, “आप चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हैं और आप भारत विरोधी लोगों के साथ खड़े होते हैं।” इस पद पर रहते हुए भी, ऐसा अध्यक्ष पाना चुनौतीपूर्ण है। किसान लंबे समय से धनखड़ के लिए चर्चा का विषय रहे हैं। उपराष्ट्रपति ने हमेशा इस देश के संविधान की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाई है।
कांग्रेस-सोरोस के बीच क्या रिश्ता?
रिजिजू ने कहा, “धनखड़ जैसे चेयरमैन को पाकर हम गौरवान्वित हैं। अगर विपक्ष चेयरमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई करता है तो हम उसे जीतने नहीं देंगे।” रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस को तो माफी मांगनी चाहिए। सोरोस और कांग्रेस के बीच क्या रिश्ता है ये सबको बताना चाहिए। कांग्रेस और उनके साथियों ने जो हरकत की है उसका मैं खंडन करता हूं।
देवगौड़ा ने याद दिला दिए Shankar Dayal Sharma के आंसू
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा ने बोलते हुए विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि ये अविश्वास प्रस्ताव किया है। पिछली सरकारों में जब शंकर दयाल शर्मा उपराष्ट्रपति थे, तो इसी चेयर पर, इसी हाउस में वो रो पड़े थे। ये नया नहीं है। देवगौड़ा ने कहा कि मुझे पता है कि हम यहां काम करने आते हैं, बाधा पहुंचाने नहीं आते हैं।
कांग्रेस ने BJP को बताया संविधान विरोधी
congress नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “दूसरी तरफ (सत्तारूढ़ पार्टी) के लोग अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं, वे इसे खत्म करना चाहते हैं, इसलिए मैं यहां बैठे लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे संविधान का सम्मान करें।”