Pathaan Song Besharam Rang Out: दीपिका के अदाओं पर फिदा हुए फैंस, लोग कह रहे रुक गई धड़कनें, अब कर रहे शाहरुख के ‘पठान’ का इंतज़ार
शाहरुख के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है. इन सब के पीछे कारण कुछ और नहीं बल्कि किंग खान की मचअवेटेड फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आने की है. इस सांग में किंग खान और दीपिका की केमेस्ट्री देखकर आप के भी होश उड़ जाएंगे.
नई दिल्ली: शाहरुख खान की पठान (Pathaan Song Besharam Rang Out) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फैंस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. 12 दिसंबर लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है. शाहरुख के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है.
पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज
फैंस के खुशी का कारण कुछ और नहीं बल्कि किंग खान की मचअवेटेड फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग आने की है. इस सांग में किंग खान और दीपिका की केमेस्ट्री देखकर आप के भी होश उड़ जाएंगे.
शाहरुख खान 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर तूफानी एंट्री करने जा रहे है. लेकिन फिल्म के गाने को देखकर लग रहा फिल्म हिट होगी. लोगों का फिल्म को लेकर प्यार साफ नज़र आ रहा है. आज फिल्म का गाना रिलीज किया गया है. गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है.
फैंस दे रहे गानों पर प्यार
इतना ही नहीं गाने को रिलीज के 1 घंटे बाद से ही लोगों की एक्टसाइटमेंट साफ दिख गई. 1 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले है. गाना ने बवाल मचा दिया है. यूट्यूब, सोशल मीडिया पर गाना ट्रेड कर रहा है. शाहरुख खान और दीपिका का ये गाना सुपर हिट है. इस गाने में दीपिका के बेशर्म रंग देख फैंस लुट चुके हैं. दीपिका के सिजलिंग डांस मूव्स और ग्लैमरस लुक्स ने गाने को खास बना दिया है.
किंग खान वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे
शाहरुख की फिल्म पठान जल्द रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले फिल्म की सफलता के लिए शाहरुख खान मंदिर-मस्जिद में मत्था टेकने पहुंचे हैं. अभी हाल ही में शाहरुख मक्का में उमराह के लिए गए थे. उसके बाद अब वो वैष्णो माता के दरबार भी पहुंचे हैं. उन्होंने वहां मत्था टेककर प्रार्थना भी की है.
माता वैष्णो देवी की यात्रा को कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है. मां वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है. मां देवी तक पहुंचने के लिए 13 किमी. की कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है.