Pawandeep Rajan Health Update: ICU में शिफ्ट हुए पवनदीप राजन, सिर और पैर में आई गंभीर चोटें, जानें हेल्थ अपडेट
Pawandeep Rajan Health Update: 'इंडियन आइडल 12' के विनर और उत्तराखंड के चमकते सितारे पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा 5 मई की सुबह नेशनल हाईवे 9 पर हुआ, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है।
Pawandeep Rajan Health Update: ‘इंडियन आइडल 12’ के विनर और उत्तराखंड के चमकते सितारे पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा 5 मई की सुबह नेशनल हाईवे 9 पर हुआ, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर अस्पताल से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस काफी परेशान हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पवनदीप राजन ने अपनी मधुर आवाज और सुरों की गहराई से लाखों दिलों को जीता है। आज वह भले ही अस्पताल में हैं, लेकिन उनका संगीत सफर और संघर्ष की कहानी लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। आइए जानते हैं उनके जीवन, करियर और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से।
और पढ़ें: Sonu Nigam: ‘मैं अपमान नहीं सहूंगा…’ बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद पर सोनू निगम का तीखा जवाब
उत्तराखंड से संगीत की ऊंचाइयों तक
पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत जिले में हुआ था। वे एक संगीतप्रेमी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता सुरेश राजन कुमाऊंनी लोकगायक के रूप में प्रसिद्ध हैं। मां सरोज राजन और बहन ज्योतिदीप राजन भी संगीत से जुड़ी हुई हैं। संगीत का यह माहौल ही पवनदीप के सुरों की नींव बना।
बचपन से ही था संगीत का जुनून
छोटी उम्र से ही पवनदीप को संगीत में रुचि थी। परिवार से मिले प्रोत्साहन और संगीत की विरासत ने उन्हें सुरों की दुनिया में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उनके सुरों में लोकसंगीत की मिठास और आधुनिक संगीत की गहराई साफ झलकती है।
इंडियन आइडल 12 में बनाई खास पहचान
साल 2021 में पवनदीप ने ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन में भाग लिया और अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जजेस और दर्शकों का दिल जीत लिया। अरुणिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश जैसे प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने विजेता की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही उन्होंने ₹25 लाख की इनामी राशि और एक ब्रैंड न्यू कार भी जीती।
रियलिटी शोज के बाहर भी बिखेरा संगीत का जादू
इंडियन आइडल जीतने के बाद पवनदीप ने कई लोकप्रिय सिंगल्स रिलीज़ किए, जिनमें “याद,” “फुर्सत,” “मज़बूर दिल,” और “तेरे लिए” (फिल्म ‘रोमियो एंड बुलेट’ से) शामिल हैं। इसके अलावा “हिमेश के दिल से: द एल्बम” में “ओ सैयोंनी” गाना भी उनकी आवाज में रिली हुआ। पवनदीप ‘सुपरस्टार सिंगर 2’ में एक मेंटर की भूमिका में भी नज़र आए, जहां उन्होंने युवा प्रतिभाओं को ट्रेनिंग दी और उन्हें संगीत की बारीकियां सिखाईं। उनकी मौजूदगी और मार्गदर्शन से शो में नई ऊर्जा आई।
हादसे की जानकारी और मेडिकल अपडेट
5 मई की सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास, पवनदीप की कार नेशनल हाईवे 9 पर गजरौला थाना क्षेत्र के CO ऑफिस के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें पहले नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में गंभीर स्थिति में ICU में शिफ्ट किया गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV