नई दिल्ली: पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट ने आम जनता के खर्च को बढ़ा दिया था. रोजाना तेल का दाम आसमान छू रहा था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से तेल के रेट में थोड़ा नरमी आई है. पेट्रोल डीजल के दाम में अंतिम वृद्धि बीते 6 अप्रैल 2022 को हुई थी. उसके बाद 22 मई 2022 तक यानि 45 दिनों तक तेल के दाम में स्थिरता रही. बीते 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Central Excise Duty) में 8 रुपये जबकि डीजल पर 7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी जिससे 22 मई 2022 को दिल्ली में पेट्रोल रुपये जबकि डीजल रुपये सस्ता हो गया.
पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती किए जाने के बाद से आज, 24 मई 2022 लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यहां पढ़ें- मोदी सरकार ने दी बड़ी राहत, पैट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता
राष्ट्रीय बाजार में 24 मई 2022 तक कोई बदलाव नहीं किया गया है. भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने आज मंगलवार की सुबह 6 बजे ही दिल्ली एनसीआर, कोलकाता से लेकर मुंबई, चेन्नई और देशभर के पेट्रोल डीजल की कीमत अपडेट कर दी है.
- कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
- दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 प्रति लीटर
केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल पर टैक्स कम किया है. राजस्थान सरकार ने पेट्रोल पर 2.48 रुपए लीटर और डीजल पर 1.16 रुपये लीटर वैट कम किया है.
महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2.08 रुपये और डीजल पर 1.44 रूपये वैट कम कर दिया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के आधार पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की देख-रेख के बाद रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम तय करते है.