PM Modi Adampur Visit: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आदमपुर पहुंचे पीएम मोदी, बोले- हमारे सैनिकों का साहस अद्वितीय है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। यह वही एयरबेस है जिसे लेकर पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके हमले में नुकसान पहुंचा है। पीएम मोदी के वहां पहुंचने से साफ हो गया कि एयरबेस पूरी तरह सुरक्षित है।
PM Modi Adampur Visit: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान और आतंकी ठिकानों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस दौरे को न सिर्फ सैन्य रणनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है, बल्कि पाकिस्तान के झूठे दावों का माकूल जवाब भी माना जा रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना का यह एयरबेस उनके हमले में क्षतिग्रस्त हो गया है।
लेकिन पीएम मोदी का खुद इस एयरबेस पर जाकर सेना के जवानों से मुलाकात करना इस बात का प्रमाण है कि आदमपुर एयरबेस पूरी तरह से सुरक्षित और सक्रिय है। पीएम मोदी ने इस मौके पर जवानों के साथ समय बिताया, फोटो खिंचवाई और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी रणनीतिक चर्चाएं भी कीं।
और पढ़ें: CBSE 12th Results OUT: इंतजार खत्म! सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित, अभी करें चेक
पीएम मोदी ने जवानों की जमकर तारीफ
आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी एक सशक्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। उन्होंने खुद वहां पहुंचकर यह साबित कर दिया कि पाकिस्तान का दावा झूठ और प्रोपेगेंडा के सिवा कुछ नहीं था।वहां मौजूद जवानों ने बताया कि कैसे उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान साहस, संयम और सटीकता के साथ मिशन को अंजाम दिया। पीएम मोदी ने जवानों की वीरता और तत्परता की जमकर तारीफ की।
सोशल मीडिया पर शेयर किया खास संदेश
आदमपुर दौरे के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आज सुबह, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला. साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक विशेष अनुभव था. भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति सदैव कृतज्ञ है, जिन्होंने हमारे राष्ट्र के लिए जो कुछ भी किया है।”इस पोस्ट के साथ पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान की एक तस्वीर भी साझा की, जिस पर लिखा था, “क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?” यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और भारतीय सैन्य शक्ति का प्रतीक बन गई है।
और पढ़ें: School Bus Accident Case: स्कूल बस हादसे पर सख्त एक्शन लापरवाही पड़ी भारी, RTO निलंबित,…
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हुई विशेष चर्चा
आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी ने जवानों से 6 मई की रात और 7 मई की सुबह चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान की स्थिति पर भी चर्चा की। जवानों ने विस्तार से बताया कि किस प्रकार भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को टारगेट करते हुए सटीक हमले किए और भारत की सुरक्षा और गरिमा की रक्षा की। पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन में शामिल रहे सभी जवानों की देशभक्ति, साहस और समर्पण की सराहना की और कहा कि भारत को ऐसे सपूतों पर गर्व है।
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब
पाकिस्तान द्वारा यह दावा किया गया था कि उसने भारतीय वायुसेना के आदमपुर एयरबेस पर हमला किया और इसे भारी नुकसान पहुंचाया। लेकिन पीएम मोदी के एयरबेस पर लैंड करने से यह स्पष्ट हो गया कि पाकिस्तान का यह दावा सिर्फ एक और झूठा प्रचार था। प्रधानमंत्री का वहां पहुंचना, एयरबेस की तस्वीरें और जवानों से बातचीत इस बात का पुख्ता सबूत है कि भारत की सैन्य तैयारियां मजबूत हैं और कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर फिर दिखा प्रधानमंत्री का नेतृत्व
सीजफायर के तीन दिन बाद ही पीएम मोदी ने 12 मई को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सेना की प्रशंसा की थी और आतंकवादियों को करारा जवाब देने की बात कही थी। अगले ही दिन 13 मई को वह आदमपुर पहुंच गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर कितने संवेदनशील और सक्रिय हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV