PM Modi calls Paralympic Medalists: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों हरविंदर सिंह, कपिल परमार, प्रणव सूरमा, सचिन सरजेराव और धरमबीर को फोन कर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इन पदक विजेताओं से बात कर उनकी सफलता के लिए उन्हें बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, खिलाड़ियों का पदक जीतना देश के लिए बड़ा पुरस्कार है। उन्होंने पर्दे के पीछे काम करके खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन में योगदान देने वाले कोचों के प्रयासों की भी सराहना की। बता दे कि, भारत ने पेरिस पैरालिंपिक में अब तक छह गोल्ड, नौ सिल्वर और 11 ब्रोंज मेडल के साथ कुल 26 पदक जीते हैं और मेडल टेबल में फिलहाल 14वें स्थान पर है। पैरालिंपिक में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय टीम ने टोक्यो पैरालिंपिक में पांच गोल्ड मेडल सहित कुल 19 पदक जीते थे।
हरविंदर ने रचा इतिहास
33 वर्षीय हरविंदर ने पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया। हरविंदर ने इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता था। भारत के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रोंज मेडल जीता। वे पैरालिंपिक या ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारत के पहले जूडोका हैं। वहीं, धरमबीर ने पुरुषों की क्लब थ्रो F51 स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता, जबकि प्रणव सूरमा ने 34.59 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता। इनके अलावा सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पुरुषों की F46 शॉट पुट स्पर्धा में 16.32 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता।