G20 Summit Brazil: पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम से मुलाकात की, माल्या-नीरव का मुद्दा उठाया
भारतीय व्यवसायी नीरव मोदी मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा है। इंटरपोल और भारत सरकार ने उस पर भ्रष्टाचार, मनी लॉन्ड्रिंग, धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया है। उस पर पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।
G20 Summit Brazil: जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी ने मंगलवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रवासन से जुड़ी प्रक्रिया में तेजी लाने की जरूरत पर सहमति जताई। पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम के सामने नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे भगोड़ों का मुद्दा भी उठाया, जिसके बाद ऐसा लगता है कि ब्रिटेन जल्द ही कार्रवाई कर सकता है। आपको बता दें कि सत्ता संभालने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है। पीएम मोदी ने कीर स्टारर को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। स्टारर ने पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल की कामना की। दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार को लेकर भी चर्चा हुई।
आपको बता दें कि, भारतीय कारोबारी नीरव मोदी मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के मामले में भगोड़ा है। इंटरपोल और भारत सरकार ने उन पर भ्रष्टाचार, धन शोधन, धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया है। भगोड़े नीरव मोदी पर पंजाब नेशनल बैंक से 2 अरब करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मार्च 2018 में खबर आई थी कि नीरव मोदी ब्रिटेन में है। उसका परिवार कई पीढ़ियों से हीरा कारोबार से जुड़ा हुआ है।
वहीं, किंगफिशर कंपनी के डूबने के बाद भारतीय कारोबारी और पूर्व सांसद विजय माल्या को भारतीय कानून के तहत विलफुल डिफॉल्टर सूची में शामिल कर दिया गया है। माल्या ने कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के नाम ट्रांसफर कर दिए, जिसके बाद 2017 में उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया गया। 2022 में माल्या को चार महीने की जेल की सजा सुनाई गई, साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।
क्या है जी-20 समिट
जी-20 शिखर सम्मेलन को ग्रुप ऑफ 20 भी कहा जाता है। जी-20 मंच अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों को निर्धारित करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा आर्थिक स्थिरता, वैश्विक व्यापार, वैश्विक चुनौती से लेकर कई मुद्दों पर राय तय करने में भी जी-20 अहम भूमिका निभाता है। जी-20 में कुल 19 देश (भारत, अमेरिका, चीन, रूस, ब्राजील, कनाडा, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया गणराज्य, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन) और यूरोपीय संघ शामिल हैं।