PM Modi On Myanmar Earthquake: म्यांमार में भूकंप ने मचाई तबाही, भारत ने बढ़ाए मदद के हाथ…
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप की वजह से जबरदस्त तबाही मची है। इस प्राकृतिक आपदा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए दोनों देशों को हर संभव सहायता देने की बात कही है। पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।
PM Modi On Myanmar Earthquake: पीएम नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सैन्य जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की और शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की।
पढ़ें : म्यांमार में भूकंप से हाहाकार, 700 लोगों की मौत, कई हजार लोग घायल…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार के सैन्य जुंटा प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से बात की और शुक्रवार को म्यांमार में आए भूकंप में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इस कठिन घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए भारत की तत्परता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता और खोज एवं बचाव दल को प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।
पीएम मोदी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की। विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक करीबी दोस्त और पड़ोसी के रूप में भारत इस कठिन घड़ी में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, खोज एवं बचाव दल को ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से भेजा जा रहा है।’
पढ़ें : ऑक्सफोर्ड में आरजी कार मामले पर ममता को घेरा, टाटा पर भी पूछे गए सवाल
भारत ने म्यांमार भेजी राहत सामग्री
भारत ने शुक्रवार को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद शनिवार को म्यांमार को राहत सामग्री सौंपी। म्यांमार में भारत के राजदूत अभय ठाकुर ने यांगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को राहत सामग्री सौंपी। एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘ऑपरेशन ब्रह्मा: भारत ने म्यांमार को राहत सामग्री सौंपी। राहत सामग्री की पहली खेप आज यांगून में राजदूत अभय ठाकुर की तरफ से औपचारिक रूप से यांगून के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी गई
दो विमान मदद के लिए तैयार खड़े
भारत ने भूकंप से प्रभावित म्यांमार की सहायता के लिए ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ शुरू किया है। भारतीय वायुसेना का सी-130 जे विमान लगभग 15 टन राहत सामग्री लेकर आया, जिसमें टेंट, कंबल, स्लीपिंग बैग, भोजन के पैकेट, स्वच्छता किट, जनरेटर और आवश्यक दवाएं शामिल हैं, जो दिन में पहले यांगून में उतरा। विदेश मंत्रालय के एक्सपी डिवीजन के अनुसार, म्यांमार के लिए राहत सामग्री से भरे दो और विमान लोड किए जा रहे हैं। विमान जल्द ही हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से रवाना होंगे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
म्यांमार में एक हजार से अधिक मौतें
शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। हजारों लोग घायल बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद से म्यांमार में कम से कम 14 झटके महसूस किए गए। म्यांमार के सैन्य शासन ने शुक्रवार को म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की। म्यांमार में आए भूकंप के झटके ग्रामीण इलाकों से लेकर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक की ऊंची इमारतों तक महसूस किए गए।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV