नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को बर्मिंघम से लौटे कॉमन वेल्थगेम्स में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाडियों से मुलाकात की। मोदी ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण पदक सहित 61 पदक जीतकर CWG में भारतीय खिलाड़ियों ने दुनिया भर में तिरंगे (TRINGA) की शान बढाई है।
मोदी ने बर्मिंघम में CWG में न्यू इंडिया की झलक देखने को मिली, क्योंकि भारत के 31 खिलाड़ियों ने पहले बार कॉमन वेल्थगेम्स में भाग लिया और दूसरे देशों के वरिष्ठ खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर मेडल जीते, ऐसा करके उन्होनें दुनिया भर में भारत का मान बढाया है। उन्होने कहा कि आज भारतीय खिलाड़ी हर प्रतियोगिता के तैयार खड़े हैं।
प्रधानमंत्री ने कॉमन वेल्थगेम्स में महिला खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन पर कहा कि बेटियों के प्रदर्शन से देश गौरान्वित हैं। खेलों की दुनिया में भारत स्वर्णिम काल की दस्तक दे रहा है। उन्होने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए CWG में तिरंगा प्रेरणा शक्ति रहा है।विदेशों में भी तिरंगे की ताकत का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन के युद्धक्षेत्र में तिरंगा ने केवल भारतीयों बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बना था।
नरेन्द्र मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों के प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां नये व युवा खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया, वहीं वरिष्ठ खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन भी उम्मीद के मुताबिक रहा। उन्होने कहा कि खिलाड़ी न केवल देश को मेडल दिलाते हैं, बल्कि भारत की श्रेष्ठ भावना को भी सशक्त करते हैं। पीएम ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दीं।