PM Modi Visit Bikaner: पीएम मोदी के बीकानेर दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क, सीएम भजनलाल ने दिए सख्त निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे और रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम की यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी विभागों को अलर्ट रहने व जिम्मेदारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
PM Modi Visit Bikaner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर आने वाले हैं। इस ऐतिहासिक यात्रा को लेकर पूरे जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी जहां देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर के दर्शन करेंगे, वहीं कई महत्त्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। इस अवसर को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखते हुए व्यापक स्तर पर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम भजनलाल ने सोमवार (19 मई) को अपने आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक कर यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह दौरा राजस्थान के लिए गौरव का विषय है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रेलवे परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शुभारंभ
सीएम भजनलाल शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान रेलवे सुदृढ़ीकरण से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इनमें अमृत भारत देशनोक रेलवे स्टेशन का लोकार्पण, बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस को हरी झंडी, और देशभर की नई रेल परियोजनाओं की शुरुआत शामिल है। इस अवसर को प्रधानमंत्री द्वारा ‘देश की नई रेल यात्रा की शुरुआत’ के तौर पर देखा जा रहा है।
करणी माता मंदिर के दर्शन से धार्मिक उत्साह चरम पर
प्रधानमंत्री मोदी के करणी माता मंदिर दर्शन को लेकर क्षेत्रीय जनता में खासा उत्साह है। यह मंदिर बीकानेर के देशनोक में स्थित है और पूरे देश में अपनी धार्मिक मान्यता के लिए प्रसिद्ध है। पीएम के आगमन को लेकर मंदिर प्रांगण और आस-पास के क्षेत्र को सजाया जा रहा है।
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर भीषण गर्मी के मद्देनजर ठंडे पेयजल, छायादार बैठने की व्यवस्था, यातायात और आवागमन की सुगमता और सुरक्षा जैसी व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। बीकानेर जिला कलेक्टर को एयरपोर्ट, हेलीपैड और सभा स्थल पर तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
प्रत्येक विभाग को मिली विशेष जिम्मेदारी
सीएम शर्मा ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने नोडल अधिकारी नियुक्त करें, जो यात्रा से जुड़ी सभी तैयारियों में समन्वय बनाए रखें। गृह विभाग को सुरक्षा पास, यातायात नियंत्रण और आगंतुकों के प्रवेश की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए।
प्रमुख विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने पीएचईडी, पर्यटन, पीडब्ल्यूडी, आईटी, संचार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को भी विशेष जिम्मेदारियां सौंपीं।
पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार का सैनिकों को तोहफा, RTDC होटलों में मिलेगी विशेष छूट
राजस्थान के लिए ऐतिहासिक अवसर
यह दौरा केवल बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की नई विकास यात्रा की शुरुआत करेंगे। धार्मिक, सांस्कृतिक और इंफ्रास्ट्रक्चर के स्तर पर यह यात्रा राज्य की छवि को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाली मानी जा रही है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV