Sliderउत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Bijnor News: पुलिस ने ठग गैंग के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार

Police arrested three members of a thug gang

Up Bijnor News: नहटौर पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग के तीन ठग सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस (up police) ने उनके कब्जे से ठगी करके लिए गए लाखों रुपए में से 3 लाख 20 हज़ार रुपए भी बरामद किए हैं। सीधे-साधे लोगों को जिंदगी और मौत का भय दिखाकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करते थे, और मौके से फरार हो जाते थे। इस ठग गैंग के तीन सदस्य अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। लेकिन नहटौर पुलिस (nehtaur police) उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी हुई है।यह ठगो का गैंग लोगों को चमत्कारी कारनामे दिखाकर उनको ठगी का शिकार बना लेता था। इसी ठग गैंग के खिलाफ जनपद के एक और थाने में मुकदमा दर्ज है।

नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव दबथला निवासी महेंद्र सिंह पुत्र होरि सिंह द्वारा पुलिस को 26 मई को एक शिकायती पत्र देते हुए कहा था, भूरा पुत्र जमालुद्दीन निवासी ग्राम अथाई अहीर थाना नूरपुर, अंकुल उर्फ अंकुर उर्फ बादशाह पुत्र प्रमोद निवासी रतनगढ़ थाना शिवाला कला, अनुज पुत्र परविंदर निवासी ग्राम रतनगढ़ थाना शिवाला कला, नितिन पुत्र तारा जोशी निवासी ग्राम चुचेला मंडी धनोरा जनपद अमरोहा, विकास पुत्र नरेंद्र जोशी मोहल्ला जोशियांन थाना स्योहारा, देवेंद्र पुत्र नामालूम निवासी थाना गजरौला, द्वारा वादी के परिवार को जीवन और मृत्यु का भय दिखाकर 6,लाख 21 हज़ार रुपए की ठगी कर ले गए हैं। ठगों द्वारा 8 लाख रुपए की मांग की है। रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए, इस ठग गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए, उनके पास से पुलिस ने 3 लाख 20 हज़ार रुपए बरामद किए हैं। पकड़े गए ठग गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया हम सभी साथी मिलकर लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए पूजा अर्चना के नाम पर रुपए लेते हैं। इस गैंग का एक साथी बाबा का रूप धारण करके बैठ जाता है। दूसरा साथी माता का रूप धारण कर लेता है। जिसके हाथों पर कुछ ऐसा पदार्थ लगाया जाता है और हाथों पर आग लगाई जाती है। जिससे उसके हाथों पर आग जलती दिखाई देती है। इनका एक साथी सीधे-साधे लोगों को बाबा बनकर बैठे, ठग से मिलवाने का काम करता है। इनके दो साथी पूरी तरह से निगरानी करने में लगे रहते हैं। ठगो ने पुलिस को बताया हमारे द्वारा यह पूरी कार्रवाई रुपए लेने तक की जाती है। जो रुपए देने में आनाकानी करते हैं उनके परिवार को मार देने तक की धमकी दी जाती है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button