UP Bijnor News: पुलिस को कामयाबी, कार चोरी करने वाला गैंग पकड़ा
Police got success, car theft gang caught
UP Bijnor News: बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने गाड़ी चोरी कर फरार हो जाने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी गई होंडा सिटी कार,सेंट्रो कार,3 कार व 2 कार कटी हुई,होंडा सिटी अल्टो सैंटरो,40 स्टेपनी टायर सहित गाड़ियों के कटे हुए पुर्जे,तथा गाड़ियों का कटा हुआ 5 टन स्क्रैप,बरामद किया है। पुलिस काफी दिनों से इस गैंग की तलाश में लगी हुई थी।पुलिस की दिन रात की मेहनत रंग लाई और पांचो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गए।एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गैंग का खुलासा किया है।
थाना कोतवाली शहर पुलिस एवं स्वाट और सर्विलांस टीम को चेकिंग के दौरान उस वख्त एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।जब पुलिस द्वारा आरिफ पुत्र जमशेद निवासी मोहल्ला रहमतनगर उर्फ मक्खी नगर जिला मुजफ्फरनगर व शमीम पुत्र नसीम निवासी कुट्टी मशीन मुजफ्फरनगर,को होंडा सिटी कार जिसकी नंबर प्लेट पर DLICAC 6548 पड़ा हुआ था। उनको गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब गाड़ी को चेक किया तो मामला चौंकाने वाला सामने आया। गाड़ी की सीट से यूपी 16-1105 की कटी हुई नंबर प्लेट बरामद हुई।
पुलिस ने जब पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया हमने दो दिन पहले ही कार को रुड़की के पास से चोरी किया था।जो नंबर प्लेट आपको गाड़ी से बरामद हुई है,उसका पूरा नंबर यूपी-16-H 0593 है, लेकिन यह नंबर होंडा सिटी कार का है।जिसे हमने 3 दिन पहले 15 सितंबर की रात्रि मोहल्ला बुखारा बिजनौर से चोरी किया था। रजिस्ट्रेशन को चेक किया गया तो यह गाड़ी सरफराज आलम पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी वार्ड नंबर 12 जानी का चौराहा मोहल्ला चाहशीरी बिजनौर के नाम होंडा सिटी कार दिख रही है।इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरिफ व शमीम से जब पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि हम दोनों मिलकर अलग-अलग शहरों से गाड़ियां कार चोरी करके अपने दोस्त मोहसिन पुत्र इकबाल अहमद निवासी ऋषिकेश थाना श्यामपुर जनपद देहरादून उत्तराखंड को 15 से 20 हज़ार रूपयो में बेच देते हैं।हमने इससे पहल भी एक गाड़ी वेगनआर और दो गाड़ी होंडा सिटी भी चोरी की है। जो हमें अपने दोस्त मोहसिन को बेच दी थी।
मोहसिन का गैराज खाण्ड गांव विस्थापित थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड में है।चोरी की गई सभी गाड़ियां हमने मोहसिन को बची है,मोहसिन गाड़ियों को काटकर उनके पुर्जे अलग-अलग बेच देता है।यदि मोहसिन के गैराज को चलकर चेक किया जाये तो कुछ गाड़ियां और उनके पुर्जे बरामद हो सकते हैं।अभियुक्त द्वारा बताएं स्थान खाण्ड गांव विस्थापित थाना ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड में गैराज मालिक मोहसिन के दो अन्य साथी इजहार पुत्र हाजी निसार निवासी दक्षिण सिविल लाइन तकिया अंसारियान थाना सिविल लाइंस जनपद मुजफ्फरनगर फारूख पुत्र याकूब निवासी गांव खेड़ी करमू थाना शामली जनपद शामली को पुलिस हिरासत में लिया गया।
गैराज की तलाशी से थाना कोतवाली शहर पर दर्ज मुकदमें से संबंधित होंडा सिटी कार जो कटी हुई अवस्था में बरामद हुई,तथा इसके अलावा थाना कोतवाली शहर पर दर्ज मुकदमे से संबंधित वेगनआर का इंजन जिस पर केवल आधा नंबर लिखा है,बरामद हुई।थाना कोतवाली शहर पर दर्ज मुकदमा होंडा सिटी कार की एक स्टेपनी जिसके व्हील पर अंदर की तरफ सफेद रंग के पेन्ट से लिखा है, बरामद हुई।तथा थाना कोतवाली शहर पर दर्ज मुकदमें से संबंधित होंडा सिटी कार की दो स्टेपनी जिसके टायर पर अंदर की तरफ यूपी 15 ए डी 7583 सफेद रंग के पेन्ट से लिखा हुआ है,बरामद हुई है।इसके अलावा एक कार सेंट्रो रंग सिल्वर चालू हालत में,2 कार कटी हुई,ऑल्टो व सेंट्रो तथा गाड़ियों के कटे हुए पुर्जे, 13 गियर बक्से,गाड़ियों के चार इंजन,ऑल्टो 800 का एक इंजन,एक इंजन इनोवा, एक इंजन स्विफ्ट कार,कार डिफ्लेनसर,40 स्टेपनी तथा गाड़ियों का कटा हुआ करीब 5 टन स्क्रैप बरामद हुआ है। इस संबंध में थाना कोतवाली शहर पर विधिक कार्रवाई प्रचलित है।